सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लड़की पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार तक को जमकर खरी-खोटी सुना रही है। सड़के पर खड़े होकर मोदी सरकार को लताड़ने का ये वीडियो अभी हाल का ही है। इस वीडियो में ये लड़की हरियाणा में पिछले दिनों हुईं लगातार रेप की घटनाओं को लेकर प्रधानमंत्री औऱ केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है। वीडियो में लड़की कह रही है कि, ‘बीजेपी जब सत्ता में आई थी तो उन्होंने नारा दिया था कि बहुत हुआ नारी पर वार, अबकी बार मोदी सरकार, लेकिन पिछले चार सालों में रेप की घटनाएं खूब हुई हैं। प्रधानमंत्री इन घटनाओं पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से विफल रहे हैं। वो तो नोटबंदी करने में व्यस्त रहे उनका ध्यान महिलाओं की सुरक्षा की तरफ गया ही नहीं।’
वीडियो में लड़की पिछले साल बीएचयू में वहां की छात्राओं पर हुए पुलिस के बर्बर लाठीचार्ज का जिक्र करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ को भी कटघरे में खडा कर रही है। लड़की ने कहा कि हरियाणा में इतनी बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं और बीजेपी के नेता अनर्गल बयानबाजी करते हैं। लड़की ने कहा कि पिछले हफ्ते भर में हरियाणा में जितनी रेप की घटनाएं सामने आई हैं उसने साबित कर दिया कि गलती उनके कपड़े पहनने या देर रात बाहर घूमने या फिर सुंदर होने में नहीं है, गलती तो इन बीजेपी नेताओं की सोच में है।
वीडियो में लड़की ने मोदी सरकार पर दलित विरोधी होने के भी आरोप लगाए हैं। लड़की कह रही है कि, ‘ये जब 26 जनवरी पर झंडा फहराने आएंगे तो मनुस्मृति की पूजा करके जाएंगे। ये लोग उस मनुस्मृति को मानते हैं जो ये कहती है कि लड़कियों और दलितों की जगह पैरों के नीचे होती है।’
ये वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि जब ये लड़की पीएम मोदी और केंद्र सरकार को खरी-खोटी सुना रही है तब वहां एक पुलिस वाला भी खड़ा है। पुलिसवाला चुपचाप उसकी बातें सुन रहा है। वह शायद इसलिए खड़ा है कि लड़की के साथ आए लोग किसी तरह का उत्पात ना करें।
