दिल्ली मेट्रो में लड़ाई-झगड़ा अब आम बात हो गई है। मेट्रो के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो चुके हैं। अब मेट्रो में दो महिलाओं के बीच हुई कहासुनी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों महिलाओं के बीच सीट पर बैठने के लेकर कहासुनी शुरू हुई जो तेज आवाज में झगड़े और अपशब्दों में बदल गई।

दिल्ली मेट्रो में दो महिलाओं के बीच हुई बहस

वीडियो में एक महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मैंने तो आपको सिर्फ साइड होने के लिए कहा था। इसके बाद दूसरी महिला ने तेज आवाज में कहा, “तुम चुप ही नहीं हो रही। भौंकना चाहती है तो भौंक!” इसके बाद महिला वहां से उठकर दूसरी तरफ चली जाती है, हालांकि आमने-सामने बैठकर दोनों महिलाओं में कहासुनी चलती रही।

‘जूते से नहीं, बेल्ट से मारो, गोली मारो।’

तेज आवाज में चिल्ला रही महिला की बारें में सुनकर दूसरी महिला को भी गुस्सा आ गया, उसने कहा कि मैं जूते से मारूंगी। इस पर जवाब मिला, ‘जूते से नहीं, बेल्ट से मारो, गोली मारो। अब जूते का जमाना गया, अब गोली का जमाना आ गया है, किस जमाने में जी रही हो?’

दोनों के बीच चल रही कहासुनी को देख एक पुरुष भी बीच बचाव के लिए आगे आया लेकिन उसे भी वहां से हटा दिया गया। एक दूसरी महिला आगे आकर तेज आवाज में लड़ाई कर रही महिला को समझाने की कोशिश करती है लेकिन महिला चुप नहीं होती। किसी ने इसका वीडियो बना लिया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक ही दिन में इस वीडियो को मिलियंस व्यूज मिल चुके हैं।

Suyash Chaudhary नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें 6.5 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसा लग रहा है कि आंटी बिग बॉस के लिए ऑडिशन दे रही हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘इस तरह के लोगों को मेट्रो में यात्रा करने से प्रतिबंधित कर देना चाहिए।’ एक अन्य ने लिखा, ‘अब समझ में आ रहा है कि क्यों लड़कियां लेडिज कोच में बैठने की जगह अन्य डिब्बों में खड़े होकर यात्रा करती हैं।’