सोशल मीडिया पर सब कुछ वायरल हो जाता है। ऐसे में अगर अजगर और घड़ियाल के बीच लड़ाई का वीडियो हो तो वायरल होना लाजमी है। छह फ़ीट लंबे घड़ियाल और 10 फ़ीट लंबे अजगर की लड़ाई का रोंगटे खड़े कर देने वाला ये वीडियो फेसबुक पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि घड़ियाल ने अपने जबड़ों में अजगर को दबा रखा है और उसे निगलने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, वीडियो देख कर ऐसा लगता है कि अजगर मर चुका है और घड़ियाल उसे निगलने के लिए बार-बार झटके दे रहा है। इस वीडियो को अब तक 17 हज़ार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।
वायरल हो तरह वीडियो रिच क्रुगर नाम के व्यक्ति ने फेसबुक पर अपलोड किया है। इस पोस्ट पर ज्यादातर कमेंट विदेशी लोगों के हैं। ऐसे में ये वीडियो किसी और देश का भी हो सकता है। ऐसा ही एक किस्सा फ़्लोरिडा का भी है। फ़्लोरिडा के एवरग्लेड्स नेशनल पार्क में बर्मी अजगर प्रजाति के ख़तरनाक अजगर ने घड़ियाल को निगलने की कोशिश की थी लेकिन वो उसे निगल नहीं पाया और उसका पेट फट गया। बता दें घड़ियाल दुनिया के सबसे शक्तिशाली जानवरों में से एक माना जाता है। उसके जबड़े की पकड़ बहुत मजबूत होती है। घड़ियाल के जबड़े में फंसने के बाद शायद ही कोई अपनी जान बच सके।
वैसे ये वीडियो ओरिजनल है या फेक इसका खुलासा नहीं हुआ है। वीडियो पर किए गए कमेंट से ऐसा माना जा रहा है कि ये वीडियो किसी वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर का हो सकता है।
