गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के लिए प्रचार तेज हो गया है। जैसे-जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे वोटरों को लुभाने के नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस के एक उम्मीदवार (Congress Candidate) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह मुसलामन, देश और कांग्रेस का जिक्र कर अपने लिए वोट मांगते नजर आ रहे हैं।
गुजरात के सिद्धपुर से कांग्रेस उम्मीदवार चंदन ठाकोर (Siddhpur Congress Candidate Chandan Thakor) ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने नया करने के लिए इनको (BJP) वोट दिए, लेकिन वोट लेकर धोखा दिया। एक को धोखा दिया हो तो ठीक है, लेकिन इन्होंने पूरे देश को गड्ढे में डाल दिया है। कांग्रेस उम्मीदवार ठाकोर ने कहा कि देश को कोई बचा सकता है तो मुस्लिम समाज ही बचा सकता है और कांग्रेस पार्टी को कोई बचा सकता है तो वह मुस्लिम पार्टी बचा सकती है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर काग्रेस उम्मीदवार का यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी टिप्पणियां कर रहे हैं। @amanisiraj यूजर ने लिखा कि बिलकुल सही बात है, जिस दिन मुसलमान ने कांग्रेस को अपना लिया तो कांग्रेस और देश सही हाथों में आ जाएगा। @pandeysush88 यूजर ने लिखा कि कांग्रेस के लोग नहीं सुधरेंगे! @DineshYadavHC यूजर ने लिखा कि ये तो उल्टा बोल दिया, इन्हें बोलना था कि देश और मुसलमानो को सिर्फ कांग्रेस ही बचा सकती हैं।
@hgfshimanshu1 यूजर ने लिखा कि ये बेहद बेतुका और बेकार की बयानबाजी है। @NayanSomani2 यूजर ने लिखा कि इसी से साफ हो जाता है कि कांग्रेस खत्म और अब आप ही विकल्प है। एक यूजर ने लिखा कि बीजेपी पार्टी को छोड़ कर बाकि सभी पार्टी के बयान लोगों को विवादित लगते हैं, ऐसे कैसे चलेगा? @Aditya03652974 यूजर ने लिखा कि ऐसे लोग बाहर से नहीं बल्कि कांग्रेस के अन्दर रहकर पार्टी को खोखला कर रहे हैं। ये पार्टी के उम्मीदवार कम, भाजपा के एजेंट ज्यादा लगते हैं।
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election) को लेकर सभी पार्टियां पूरे दम-ख़म के साथ चुनाव लड़ रही हैं। आप (AAP) और कांग्रेस (Congress), भाजपा (BJP) के सबसे मजबूत किले को ढहाने की कोशिश में हैं जबकि बीजेपी के सामने सत्ता बचाने की चुनौती है। गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों पर 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा। बीजेपी ने मुख्यमंत्री पद के लिए भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) को तो वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) ने यसुदान गढ़वी के नाम की घोषणा की है। 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे सामने आयेंगे।