सांप को देखते ही बड़े-बड़े बहादुरों की हालत खराब हो जाती है और अगर कहीं अजगर से सामना हो जाए तो दिमाग काम करना बंद कर देता है। भागने के लिए रास्ते नहीं मिलते। इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चा अजगर के साथ खेलते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो देखकर हर कोई हैरान है।
अजगर के साथ खेलते बच्चे का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़ा अजगर जमीन पर धीरे-धीरे रेंग रहा है। वहीं एक बच्चा भी है, जो अजगर के ऊपर बैठा हुआ है। वह अजगर को पकड़ने की कोशिश कर रहा है। जब अजगर आगे की ओर बढ़ने लगता है बच्चा मुंह की तरफ जाता है और उसका मुंह पकड़कर उठा लाता है।
वायरल हो रहा है वीडियो
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ना तो बच्चा अजगर से डर रहा है और ना ही अजगर बच्चे को कोई नुकसान पहुंचा रहा है। सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर यह वीडियो @ash_ish_1994 यूजर ने शेयर किया है जिसे कब तक 3.6 मिलियन लोगों ने देखा है और करीब 138k लोगों ने लाइक किया है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
वसीम नाम के यूजर ने लिखा कि भाई ये बहादुर बच्चा किसका है? एक यूजर ने लिखा कि ये सब देखकर लगता है कि अंग्रेजों से हम नहीं बल्कि अंग्रेज हमसे आजाद हुए हैं। एक यूजर ने लिखा, “मुझे तो देखकर ही डर लगता है ये कैसे सांप के साथ खेल सकता है, आखिर पूरा माजरा क्या है?”
स्वप्निल नाम के यूजर ने लिखा कि आदिपुरुष का रावण है ये। पियूष नाम के यूजर ने लिखा कि एनाकोंडा भी पालतू होते हैं? ये आज पता चला। एक यूजर ने लिखा कि बच्चों के साथ ऐसा खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। एक ने लिखा, “जिसे देखकर अच्छे अच्छे लोगों की हालत खराब हो जाती है, उसको ये बच्चा खिलौना बनाकर खेल रहा है।” एक यूजर ने लिखा कि बच्चों के साथ इस तरह का मजाक नहीं करना चाहिए।