केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का गाना गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अनुप्रिया पटेल ‘सावन का महीना, पवन करे शोर’ गा रही हैं। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची अनुप्रिया पटेल ने मंच से गाना गाया तो वहां मौजूद लोग तालियां बजाने लगें। वायरल वीडियो पर लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
अनुप्रिया पटेल ने गाया गाना
मिर्जापुर के लायंस स्कूल के सभागार में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहुंचीं अनुप्रिया पटेल ने माइक संभाला तो वहां मौजूद कुछ लोग उन्हें गाने के लिए कहने लगे। अनुप्रिया पटेल भी ज्यादा देर तक लोगों की बात नहीं टाल पाईं। उन्होंने ‘सावन का महीना, पवन करे शोर’ गाना शुरू कर दिया। उन्होंने यहां पर पूरा गाना गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तरफ अनुप्रिया पटेल माइक थामकर चुटकी बजाते हुए गाना गा रही हैं तो दूसरी तरफ सुनने वाले लोग भी झूमते नजर आ रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
प्रकाश गोस्वामी नाम के एक ट्विटर यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि मैडम अच्छा गाती हैं, कहीं मोदी जी इस पर भी जीएसटी ना लगा दें। विजय सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं – केंद्रीय मंत्री जी ने गाना गाया और गाना गाते ही महंगाई कम हो गई। खैर, गाना आए या ना आए गाना चाहिए। जोगेंद्र सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर ने तंज कसते हुए कमेंट किया, ‘इन्हें भी समाज की कोई परवाह नहीं रह गई है, अब यही सब रह गया है करने को।’
एसके त्रिपाठी नाम की एक टि्वटर यूजर द्वारा लिखा गया कि मैडम तो बड़ा अच्छा गाती हैं, बस इन्हें यह नहीं पता चल पा रहा है कि नरेंद्र मोदी ने उन्हें मंत्री क्यों बना कर रखा है, किसी काम के लिए नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में जातिवाद का वोट बैंक इन्हीं पर टिका हुआ है। श्याम सिंह नाम के एक यूज़र द्वारा लिखा गया कि देश की जनता गरीबी से मर रही है और युवा बेरोजगारी से मर रहे हैं। देश भ्रष्टाचार के कारण कर्ज में डूबा हुआ है, मंत्री जी गाना गाने में मस्त हैं।
कई बार गाना गाते नजर आईं हैं अनुप्रिया पटेल
यह पहला मौका नहीं है, जब गाना गाते हुए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का कोई वीडियो वायरल हुआ हो। 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान भी उनका गाना गाते हुए वीडियो वायरल हुआ था। कुछ ही महीने पहले संपन्न हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के विषय पर चर्चा करने के लिए एक समाचार चैनल पर पहुंचीं अनुप्रिया पटेल ने गाना गुनगुनाया था। उस समय भी गाना गाने को लेकर लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की थी।