चेन स्नैचिंग हो या फोन स्नैचिंग, इससे जुड़ी घटनाएं आपने सुनी या देखी होंगी। स्नैचर्स अगर एक बार सामान लेकर फरार हुए तो सामान का मिलना बड़ा मुश्किल हो जाता है। हैदराबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक स्नैचर एक महिला की चेन छीन कर भागता है लेकिन कामयाब नहीं हो पाता और पकड़ा जाता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।
दिन-दहाड़े चेन छीन कर भागा व्यक्ति
वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दिन के समय, एक पेट्रोल पम्प के पास दो महिलाएं सड़क के किनारे खड़ी हैं और आपस में बातचीत कर रही हैं। इसी बीच एक व्यक्ति आता है और महिला के गले से चेन छीन कर फरार हो गया। महिलाओं ने तुरंत चिल्लाना शुरू किया और चोर के पीछे भागना शुरू किया। कुछ पुलिस वाले वहीं मौजूद थे उन्होंने भी महिलाओं का पीछा करना शुरू किया।
पुलिस की फुर्ती से चोर हुआ नाकाम
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि चेन छीनने के बाद चोर बेहद ही फुर्ती से वहां से भागने की कोशिश करता है लेकिन महिलाओं के चिल्लाने और पुलिस की मौजूदगी से उसकी यह चोरी फेल हो गई और पकड़ा गया। दरअसल पुलिसकर्मी ने चोर का पीछा करना शुरू कर दिया। कुछ दूर जाकर चोर आख़िरकार पुलिसकर्मी के हाथ में आ गया और चोरी के कुछ ही मिनट में चोर पकड़ा गया।
पुलिस की सतर्कता के कारण एक चोरी की वारदात नाकाम हो गई और चोर पकड़ा भी गया, हालांकि दिन दिहाड़े जिस तरह अपराधी इस तरह के अपराध को अंजाम देने लगे हैं, इससे लोगों में दहशत है। लगातर स्नेचिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही है और तुरंत पकड़ में आने वाले अपराधियों की संख्या कम है। कई बार तो स्नेचिंग के चक्कर में अपराधी लोगों की जान तक ले लेते हैं।
पिछले दिनों आई खबरों के अनुसार, कुछ युवक जुआ में मिली हार के बाद स्नेचर बन गए तो कहीं लूडो में पैसे हारने के बाद वह स्नेचिंग करने लगे। कुछ आपराधिक छवि के लोग इस तरह के अपराध कर रहे हैं। हालांकि दिन दहाड़े जिस तरह स्नेचिंग की घटनाएं बढती जा रही हैं, यह पुलिस प्रशासन के लिए सिर दर्द जरूर बन गया है।