सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के विदिशा के प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव के डांस का वीडियो वायरल होने के बाद अब एक अन्य वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक लड़की के डांस का है। इस वीडियो में एक लड़की संजीव श्रीवास्तव की ही तरह डांस करते दिखाई दे रही है। लड़की द्वारा प्रोफेसर के जैसे ही डांस स्टेप किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक विंडो में प्रोफेसर और दूसरे में लड़की डांस करते हुए दिख रहे हैं। दोनों एक जैसे स्टेप्स ही कर रहे हैं।
लड़की के डांस का वीडियो सामने आने के बाद लोग कह रहे हैं कि उसने ‘अंकल जी’ के वायरल डांस से प्रेरणा ली है। ट्विटर पर एक यूजर ने कहा, ‘यह बहुत ही क्रेजी है और अंकल जी के डांस के जुनून की तारीफ की जानी चाहिए। उन्होंने दूसरो को भी डांस करने के लिए प्रेरित किया है।’ वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि ‘अंकल जी’ ने लड़की के डांस से प्रेरणा लेकर डांस किया है। अब अंकल जी ने लड़की से प्रेरणा ली है या फिर लड़की ने अंकल जी से… इसके बारे में तो कुछ स्पष्ट नहीं है, लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया पर दोनों के डांस का वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग इसे बेहद पसंद भी कर रहे हैं।
This is crazy and must appreciate his passion that inspired others to dance like him… #DancingUncle Uncle vs girl/aap ke aa jane se viral dance/ govinda haar jayega https://t.co/9FM8pHP6Gg via @YouTube
— Dhruv Sekhar (@directordhruv) June 2, 2018
आपको बता दें कि विदिशा के संजीव कुमार का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें वह गोविंदा के डांस स्टेप्स फॉलो करते दिख रहे हैं और गोविंदा की फिल्म के गाने पर ही वह डांस कर रहे हैं। गाने के बोल हैं- ‘आप के आ जाने से…।’ इंटरनेट पर वीडियो वायरल होने पर अंकल जी की पहचान की गई, तो पता चला कि उनका नाम संजीव श्रीवास्तव है और उन्हें डब्बू अंकल के नाम से जाना जाता है। 12 मई को उनके साले की शादी का कार्यक्रम था, जहां उन्होंने स्टेज पर जमकर धमाल मचाया था। संजीव का डांस वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उनकी तारीफ की। चौहान ने ट्वीट कर कहा, ‘हमारे विदिशा के भोपाल में कार्यरत प्रोफेसर श्री संजीव श्रीवास्तव जी की जिंदादिली ने पूरे भारत में इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। मानो या ना मानो मध्यप्रदेश के पानी में कुछ तो खास बात है…’