प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त नेपाल में हैं। अपने दौरे के दूसरे और आखिरी दिन वह यहां के मुक्तिनाथ मंदिर पहुंचे। भारतीय पीएम ने शनिवार (12 मई) को पारंपरिक ढोल बजाया, जबकि शुक्रवार (11 मई) को वह जानकीपुर के जानकी मंदिर दर्शन करने गए थे। पीएम मोदी ने वहां विधि-विधान से पूजा-अर्चना की थी, जिसके बाद उन्होंने प्रभु श्री राम और मां सीता के समक्ष मजीरा बजाया था।

आपको बता दें कि यह मंदिर थोरांग ला पहाड़ियों की तराई में मस्तांग जिले के स्थित है। ऐसी मान्यता है कि भगवान विष्णु को वृंदा देवी के श्राप से मुक्ति मिली थी, लिहाजा इस धाम का नाम- मुक्ति धाम पड़ गया। यह मंदिर हिमालय में 3700 मीटर से अधिक ऊंचाई पर बना हुआ है, जहां विष्णु भगवान का शालिग्राम अवतार विराजमान है।

मुक्तिनाथ मंदिर में पीएम मोदी ने पूजा की। उन्होंने इसी के साथ भगवान की आरती उतारी और उनके आगे माथा टेका। पीएम इस दौरान मंत्रोच्चारण करते हुए नजर आ रहे थे। देखिए वीडियो-

भारतीय पीएम ने इसके बाद पारंपरिक ढोल भी बजाया। मंदिर के बाहर उनके साथ इस दौरान ढोल बजाने वाले कई कलाकार भी मौजूद थे। वे पारंपरिक वेश-भूषा में ढोल लिए मोदी का ढोल बजाने में साथ दे रहे थे। देखें वीडियो-

मुक्तिधाम मंदिर के बाद पीएम मोदी काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर गए। वह यहां पर दूसरी बार आए हैं। यह मंदिर नेपाल में बाबा शिव का सबसे माना हुआ और पवित्र मंदिर है। हिंदू धर्म के सबसे पवित्र स्थलों में इसको गिना जाता है। खास बात है कि मंदिर में अधिकतर पुजारी भारत के कर्नाटक राज्य से ही हैं।

पीएम मोदी ने इससे पहले शुक्रवार को जनकपुर में इंडो-नेपाल बस सेवा की शुरुआत की थी। यह बस रामायण सर्किट के तहत जानकीपुर से अयोध्या के लिए चलाई जाएगी। भारतीय पीएम ने उस दौरान कहा था, “विश्व भर में पर्यटन तेजी से बढ़ रहा है। भारत और नेपाल भी मिलकर रामायण सर्किट योजना को आगे ले जाएंगे।”