महेंद्र सिंह धोनी का जलवा सिर्फ क्रिकेट में ही नहीं, फुटबॉल के मैदान में भी सिर चढ़कर बोलता है। इसकी एक झलक रविवार (16 अक्टूबर) को विराट कोहली की ऑल हर्ट्स और अभिषेक बच्चन की ऑल स्टार्स के बीच हुए दोस्ताना फुटबॉल मैच में देखने को मिली। अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए मैच में माही के दो दनादन गोल्स की बदौलत कोहली की टीम ने बच्चन की टीम को 7-3 के बड़े अंतर से धूल चटाई। 38 साल के धोनी ने, लॉन्ग रेंज शॉट लेकर ऑल हर्ट्स की तरफ से पहला गोल करते हुए स्टार्स के गोलकीपर मार्क रॉबिन्सन को छकाया। इसके कुछ ही देर बाद धोनी ने एक और गोल जड़ दिया। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी अपनी भूमिका निभाई मगर पूरे मैदान पर भागते धोनी ने टीम में खूब जोश भरा। गोल लगने के बाद विराट कोहली ने कई बार डांस भी किया।
पिछले साल दोनों टीमों के बीच मैच 2-2 से बराबरी पर छूटा था। लेकिन इस साल ऑल हर्ट्स ने अपना दम दिखा दिया।
https://twitter.com/Nick_Dhoni/status/919607303220760577
@msdhoni is on fire tonight
Scored his 2nd goal of the night.
3-1 in all hearts FC favour#CelebrityClasico2017 pic.twitter.com/NN2DpKkSCN— Kartik Dubey (@KartikD20) October 15, 2017
मैच की तस्वीरें:
दोनों टीमें कुछ इस प्रकार थीं:
ऑल हर्ट्स एफसी: विराट कोहली, एमएस धोनी, शिखर धवन, रोहन बोपन्ना, उमेश यादव, केएल राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, श्रेयस अय्यर, यजुवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या, जहीर खान, जसप्रीत बुमराह, एस बद्रीनाथ, श्रीजेत पवन नेगी, दिग्विजय रावत, अनूप श्रीधर, अनिरुद्ध श्रीकांत, मंगलदास।
ऑल स्टार्स एफसी: अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, लिएंडर पेस, आदित्य रॉय कपूर, शूजित सरकार, अर्जुन कपूर, डिनो मौर्या, कार्तिक आर्यन, अरमान जैन, शब्बीर अहलूवालिया, निशांत मेहरा, सचिन जोशी, जिम सार्भ, विवियन डीसेना, करन वीर मेहरा, आदर जैन, विक्रम थापा, रोहन श्रेष्ठा, हरप्रीत बावेजा, शशांक खैतान।