आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुईं अलका लांबा का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो हिंदी न्यूज चैनल आज तक के लाइव डिबेट शो का है। खुद अलका लांबा ने भी ये वीडियो ट्वीट किया है। वायरल वीडियो में अलका लांबा आजतक चैनल पर गंभीर आरोप लगाती दिख रही हैं। उन्होंने चैनल के मंच से ही उसे एजेंडा के तहत पत्रकारिता करने वाला बता दिया और शो बीच में ही छोड़कर निकल गईं।
दऱअसल चैनल के शो आर-पार में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर डिबेट हो रही थी। इस डिबेट में अलका लांबा को भी बुलाया गया था। शो की एंकर अंजना ओम कश्यप थीं। इसी बीच अंजना ओम कश्यप और कांग्रेस नेत्री अलका लांबा के बीच बलात्कार पीड़िता का नाम ना लेने को लेकर बहस हो गई। अलका लांबा का कहना था कि जिन लोगों ने भी हैदराबाद रेप पीड़िता का नाम लेकर हैशटैग चलाया उनको जेल भेजा जाना चाहिए।
अलका लांबा के मुंह से ये बात सुन अंजना ओम कशयप ने उनकी बात काटते हुए दूसरे पैनलिस्ट की राय लेनी चाही। इसी पर अलका लांबा भड़क गईं। अलका लांबा चीखते हुए कहने लगीं कि, ‘आज तक का अपना एजेंडा है जिसकी वजह से कांग्रेस ने यहां आना बंद कर दिया है लेकिन आज मैं महिला होने के नाते महिलाओं की आवाज़ उठाने आई हूं।’
इसके बाद अलका लांबा ने भाजपा के बलात्कारी सांसदों-नेताओं का जिक्र छेड़ते हुए उनकी गिनती कराने लगीं। अलका लांबा की बातें सुन वहा मौजूद सभी दर्शक तालियां बजाने लगे। अलका लांबा नेकुलदीप सिंह सेंगर से लेकर भाजपा के पूर्व गृह मंत्री चिन्मयानंद तक का नाम लेते हुए अंजना ओम कश्यप से कहा कि, ‘आपका चैनल इनपर बात करने के बजाए अलका लांबा को घेरता है। ये शर्म की बात है। शेम ऑन यू आजतक..शेम ऑन यू अंजना।’
इसके बाद अलका लांबा वाकआउट के मोड में आ गईं और जाने लगीं। लेकिन फिर वह मंच पर रुक कर अंजना पर चिल्लाने लगीं।
यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। राष्ट्रीय जनता दल ने भी वीडियो क्लिप शेयर करते हुए अंजना ओम कश्यप को ट्रोल किया। ट्रोल करते हुए राजद के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से लिखा- चमचों की चमचई की पोल आने वाले समय में ऐसे ही खुलती रहेगी। ये मोहतरमा राजद की जीत पर मुँह बनाकर बोल रही थी कि बिहार से बुरी ख़बर आ रही है। आजतक के सिलेक्टिव जर्नलिज़म और सिलेक्टिव जर्नलिस्ट का यही हश्र होगा। आजकल लोग आजतक की घृणा और नफ़रती पत्रकारिता पर मुँह पर थूक के जा रहे है।