उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र शुरू हो गया। सत्र का पहले दिन विपक्ष ने जहां खराब कानून व्यवस्था लेकर सदन में हंगामा किया और राज्यपाल राम नाईक पर कागज के टुकड़े फेंके। वहीं, भाजपा के एक विधायक विधानसभा में अपनी एंट्री को लेकर खासे चर्चा में रहे। बीजेपी के ये विधायक बैलगाड़ी में सवार होकर यूपी विधानसभा पहुंचे। विधायक जवाहर लाल राजपूत सोमवार को विधान भवन प्रांगण में बैलगाड़ी लेकर पहुंचे। खुद को किसान बताने वाले झांसी के गरौठा से भाजपा विधायक जवाहर लाल राजपूत जब बैलगाड़ी से विधान भवन प्रांगण में पहुंचे तो लोग हैरत में पड़ गए।
बीजेपी विधायक के बैलगाड़ी चलाने का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वह फूलों से सजी हुई बैलगाड़ी से एसेंबली पहुंचे। बैलगाड़ी खींच रहे दो बैलों को भी फूलों की माला पहनाई गई थी। बैलगाड़ी पर सवार योगी के विधायक अपने हाथ में तख्ती लिए हुए थे। इस तख्ती में लिखा हुआ था- “किसान की सरकार, योगी सरकार।” हालांकि मुख्य द्वार पर वाहन पास का मसला फंसा। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें जाने दिया। अंदर विधायक की बैलगाड़ी देखने वालों का तांता लग गया। उनकी हरकत पर सुरक्षाकर्मियों से लेकर दूसरे माननीय भी मुस्कुराते हुए विधायक के इस अंदाज को देखते नजर आए।
#WATCH: BJP Garautha MLA Jawahar L Rajpoot reached UP assembly in bullock cart; the cart owner claims MLA denied to pay rent promised to him pic.twitter.com/LzhZDcwNuF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 15, 2017
वहीं, जिस बैलगाड़ी से विधायक पहुंचे उसके मालिक ने दावा किया कि बीजेपी एमएलए उन्हें किराया देने का वादा करके लाए थे। लेकिन बाद में उन्होंने वादे के मुताबिक किराया देने से मना कर दिया। मालिक ने कहा कि वह बिना किराया दिए ही विधानसभा के अंदर चले गए। उसने बताया कि हम झांसी से लखनऊ के लिए निकले थे। यहां तक आने में हफ्ता भर लग गए। विधायकों के समर्थकों ने किराया देने का वादा किया था। अब वह किसी को जनता नहीं है इस शहर में। उसे समझ नहीं आ रहा है कि वो क्या करे।
बीजेपी विधायक के अलावा मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी के एक विधायक भी अपनी एंट्री को लेकर सुर्खियों में रहें। श्रावस्ती के भिनगा से बहुजन समाज पार्टी के विधायक मोहम्मद असलम राइनी भी अलग अंदाज में दिखे। विधानसभा के मुख्य द्वार तक का सफर ई-रिक्शा से तय किया।
