बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म के आने से पहले ही इसको लेकर कई तरह के विवाद खड़े किए हैं। इस बीच एक शख़्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह ‘पठान’ फिल्म का बॉयकॉट करने वाले लोगों पर चुटकी ले रहा। इस वीडियो पर लोगों ने भी कई तरह के कमेंट किए हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक रिपोर्टर ने एक शख़्स से सवाल किया, “पठान मूवी चलेगी और आप इसे देखने जाएंगे?” इसके जवाब में शख़्स ने कहा कि अरे भाई क्यों नहीं चलेगी, बहुत बढ़िया चलेगी। जिसके बाद उन्होंने बायकाट करने वाले लोगों पर चुटकी लेते हुए कहा, “हम भक्तों को चिढ़ाने के लिए जाएंगे, हम वैसे तो नहीं जाएंगे लेकिन भक्तों को चिढ़ाने के लिए पठान मूवी देखने तो जरूर जाएंगे।”

लोगों की प्रतिक्रियाएं

रिंकू त्रिपाठी नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि भाई कितना जोश में है लेकिन यह जान लो कि कहीं भी प्रचार करवा लोगे लेकिन पठान मूवी चलने वाली नहीं है। सुरेश कुमार नाम के यूजर ने कमेंट किया – भाई कुछ भी नहीं होने वाला है, कितना भी दम लगा लो लेकिन यह मूवी चलने वाली नहीं है। मनु नाम की एक यूज़र कमेंट करती हैं, “फिल्म अगर समीक्षा में बेहतर रही तो हर कोई देखने जाएगा और विरोधी भी छुपते छुपाते फिल्म देखकर ही आएंगे।”

शुभम शुक्ला नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया- भक्तों को ऐसे ही जवाब देना चाहिए, बिना मूवी देखे बॉयकॉट करने वालों को यह वीडियो तो जरूर भेज देना चाहिए। कुणाल नाम के एक यूजर ने लिखा- भाई अगर फिल्म बढ़िया हुई तो हर कोई देख लेगा लेकिन अगर हर फिल्म की तरह यह भी फिल्म बकवास हुई तो कौन अपना पैसा बर्बाद करेगा। राजेंद्र भाटी नाम के एक यूजर ने लिखा कि क्या गजब की बात बोली है बंदे ने, दिल जीत लिया है।

जानकारी के लिए बता दें कि पठान फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ को लेकर कई हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन भी किया है। प्रदर्शन करने वाले लोगों का कहना है कि ‘बेशर्म रंग’ के गाने में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकनी पहन रखी है, जो हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाता है इसलिए इस फिल्म को बैन कर देना चाहिए।