मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) इन दिनों उत्तराखंड और तेलंगाना में बीजेपी के लिए प्रचार करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक व्यक्ति से बात करते हुए कह रहे हैं कि यूपी में संदेह नहीं है लेकिन उत्तराखंड में थोड़ा मुश्किल है। इस वीडियो पर कांग्रेस नेता तंज कसा है।
दरअसल इस 17 सेकंड के वायरल वीडियो में देखा जा सकता कि एक व्यक्ति उनसे उत्तराखंड में बीजेपी की स्थिति के विषय पर सवाल करता है तो वह कहते हैं कि यूपी में कोई संदेह नहीं है लेकिन उत्तराखंड में बीजेपी के लिए थोड़ा सा मुकाबला कठिन है। इसी बीच वह देखते हैं कि मोबाइल से रिकॉर्डिंग की जा रही है तो वह इशारा करके उसे रोकने की बात कहते हैं।
कांग्रेस नेता अशोक बसोया ने यह वीडियो शेयर कर लिखा कि लो जी मामा भी मान गए कि भाजपा तो गई इस चुनाव में और देखिए जैसे ही पता चला कोई और मोबाइल पर रिकॉर्ड कर रहा है। मामा घबरा गए.. पर सच तो मामा के मुंह से निकला। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस वीडियो को शेयर कर बीजेपी पर तंज कसते हुए लिखा कि कृपया मोबाइल बंद कीजिए..। मामा जी उत्तराखंड में भाजपा की स्थिति की सच्चाई बता रहे हैं।
इसके साथ उन्होंने आगे लिखा कि कह रहे हैं कि यूपी में संदेह नहीं लेकिन उत्तराखंड में..? प्रतिक्रिया से ही परिणाम समझा जा सकता है। मोबाइल बंद होने के बाद तो मामा जी ने सभी को उत्तराखंड का परिणाम भी बता दिया। एमपी कांग्रेस (MP Congress) के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी की बेहद कमजोर स्थिति की जानकारी देते मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान। बीजेपी तो गई।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि इस बार पिछली बार से भी ज्यादा सीटों के साथ उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनेगी और मैं पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के शपथ समारोह में आऊंगा, फिर आप सबको चाय पर बुलाऊंगा।