उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अधिकारियों को फटकार लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इलाके में सड़क से जुड़ी समस्याओं पर सीएम अधिकारियों से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान विभाग को लेकर अधिकारी पल्ला झाड़ने की कोशिश करने लगे। इस पर सीएम धामी ने सख्त लहजे में कहा, ये सब नहीं चलेगा, देख लीजिए।
मिली जानकारी के मुताबिक, हाल ही सीएम धामी कुमाऊं पहुंचे थे, जहां वह अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। सड़क पर गड्ढे को लेकर जब सीएम ने सवाल पूछा तो अधिकारी सीधा जवाब देने से बचने लगे। ऐसे में सीएम ने जमकर फटकार लगाई। कुमाऊं के कमिश्नर दीपक रावत में सीएम के बगल में बैठे थे, वह सीएम की बातें सुन ‘जी..जी’ करते रहे। सीएम ने सख्त लहजे में कहा, ये सब क्या है दीपक जी?
अधिकारियों को सीएम ने लगाई फटकार
सीएम ने कमिश्नर दीपक रावत से कहा कि सब एक दूसरे को जिम्मेदार बता रहे हैं, सभी एक साथ बैठकर तय कर लो कि क्या करना है। अब अखबार में अगर सड़क के बारे में खबर आई तो ठीक नहीं होगा। मुझे ठीक नहीं लगेगा कि किसी के खिलाफ कुछ लिखूं या कहूं। ऐसी नौबत नहीं आनी चाहिए। सोशल मीडिया पर सीएम धामी का ये वीडियो वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पॉपुलर हैं IAS दीपक रावत
दीपक रावत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। दीपक की गिनती तेज तर्रार अधिकारियों में होती है। YOUTUBE पर एक चैनल है, जिस पर दीपक रावत के छापे, इंस्पेक्शन, विजीट जैसे कई वीडियो अपलोड किए हैं। दीपक रावत को सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं। कहा जा रहा है कि सीएम के साथ इस वीडियो में दीपक रावत भी दिखाई दे रहे हैं, यही वजह है कि ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
विमल अग्रवाल ने लिखा, ‘अफसर तो हमेशा से ऐसे ही थे और ऐसे ही रहेंगे, जिम्मेदारी एक दूसरे के ऊपर डालने वाले। अनौपचारिक बातचीत में अफसर कहते हैं कि मंत्री/मुख्यमंत्री तो आते जाते रहेंगे पर हम यहीं रहेंगे।’ प्रमोद सिंह ने लिखा, ‘सब को टाइट करने वालों को आज टाइट कर दिया गया।’ एक अन्य ने लिखा, ‘दीपक रावत जी लोगों को जाकर खूब हड़काते हैं लेकिन आज खुद ही फंस गए और सीएम ने हड़का दिया गया।’