महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक गतिरोध के बीच सोशल मीडिया पर भी लोग कई तरह के प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स कहना है कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की मुख्यमंत्री वाली कुर्ती जा सकती है वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि उद्धव ठाकरे सीएम बने रहेंगे। इसी बीच शिवसेना नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी का एक पुराना ट्वीट खूब वायरल हो रहा है।
प्रियंका चतुर्वेदी का पुराना ट्वीट : शिवसेना नेत्री द्वारा उस समय ट्वीट किया गया था। जब महाराष्ट्र में राजनैतिक नाटक चल रहा था। चुनावी नतीजे के बाद भी यह तय नहीं हो पा रहा था कि कौन महाराष्ट्र की कुर्सी संभालेगा। इसी बीच देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री की शपथ ली लेकिन बाद में उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। जिस पर चुटकी लेते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा था, ‘ बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले, बहुत निकले मेरे अरमां लेकिन फिर भी कम निकले।’
वायरल ट्वीट पर लोगों ने यूं लिए मजे : नंदिता ठाकुर नाम की एक यूजर कमेंट करती है कि मुझे लगता है कि आपने यह उद्धव ठाकरे के लिए ही सोच कर लिखा था। मोहित नाम के एक यूजर ने लिखा – उक्त पंक्तियों में कवित्री द्वारा कही गई लाइनों में बहुत निकले अरमानों का मतलब वो काले काले सूटकेस है। एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया कि 4 दिन की थी चांदनी, अब बची है तो सिर्फ तूफानी रातें।
शुभंकर मिश्रा नाम के एक यूजर ने लिखा कि समय बड़ा बलवान। विकास शर्मा नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया – एक बात तो है कि जिस पार्टी में गई, उसको खत्म कर देती हैं। शिवाजी सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा कि समय बड़ा बलवान होता है। जरा गौर कीजिएगा। अनिल चौबे नाम के एक यूजर सवाल करते हैं कि मैडम जी अब आंसू किसके निकल रहे हैं? पवन कुमार नाम की एक यूजर ने लिखा – समय का डंडा जब चलता है तो अच्छे-अच्छे पानी मांगते फिरते हैं।
उद्धव ठाकरे ने छोड़ दिया सरकारी बंगला : महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने सामान के साथ सरकारी बंगला ‘वर्षा’ खाली कर दिया है। परिवार के साथ वह अपने घर ‘मातोश्री’ में शिफ्ट हो गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि उद्धव ठाकरे ने बुधवार को आवास से निकलने से कुछ दिन पहले महाराष्ट्र की जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा अपनी जिम्मेदारियों को निभाया है। मैं सीएम पद छोड़ने के लिए तैयार हूं।