बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी शुक्रवार दिल्ली में एक इवेंट के लिये आईं। इस दौरान हुमा ने दिल्ली के जाम को लेकर एक ट्वीट किया। जिसमें वो दिल्ली के जाम को लेकर भड़की हुई नजर आई। बदलापुर फिल्म में काम कर चुकीं हुमा कुरैशी ने ट्विटर पर लिखा कि दिल्ली के जाम की वजह से 15 मिनट की दूरी 45 मिनट में तय की। हुमा ने लिखा कि हमें इस समस्या का हल चाहिए। बेशक वो पब्लिक ट्रांसपोर्ट हो, ऑड ईवन हो, या एक कार से ज्यादा रखने वालों से और टैक्स वसूले। हुमा कुरैशी ने दिल्ली जाम को लेकर काफी सख्त रुख रखते हुए ये ट्वीट किया। हुमा कुरैशी के इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने हुमा की सराहना की तो कुछ ने हुमा को ही आलोचना करना शुरू कर दी। एक यूजर ने हुमा को कोसते हुए कहा कि मैडम आखिरी बार आप कब पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बैठी थीं? कमी निकालना आसान है..आप एसी कार में बैठ कर कुछ भी ट्वीट करती रहती हैं।

 

https://twitter.com/sharma_amyth/status/944428965967491072

इस शख्स के ट्वीट पर हुमा भी खामोश नहीं रहीं। उन्होंने इस यूजर के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि मैं भी सरकार से आग्रह करूंगी कि एक से अधिक कार रखने वालों से वह टैक्स वसूलना शुरू करे..और हां पब्लिक ट्रांसपोर्ट की हालत भी सुधारे।

वैसे बहुत से यूजर्स ने हुमा के व्यू से सहमत होते हुए कहा कि आप सही कह रही हैं और सरकार को इस गंभीर समस्या के लिये सख्त कदम उठाने चाहिए। इसी तरह एक यूजर ने लिखा कि अगर आप बैंगलुरु आएंगी तो दिल्ली को आलोचना करना भूल जाएंगी।

https://twitter.com/tweeter_rd/status/944401203609219072

https://twitter.com/rockydh77/status/944210572555386880