रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कीव पहुंच गए हैं। ये पहली बार है जब राष्ट्रपति बाइडेन राजधानी कीव पहुंचे हैं। युद्ध के बीच जो बाइडेन का अचानक कीव पहुंचना कई मायनों में अहम माना जा रहा है। यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचकर राष्ट्रपति बाइडेन ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को सीधा संदेश दिया है कि अमेरिका, यूक्रेन के साथ खड़ा है। इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वायरल हो रही तस्वीर में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन विजिटर बुक में अपना सन्देश लिखते नजर आ रहे हैं, और जेलेंस्की वहीं पास में खड़े हुए हैं। इस तस्वीर को शेयर कर लोग सवाल उठा रहे हैं कि जेलेंस्की के बैठने के लिए व्यवस्था क्यों नहीं की गई थी? क्यों जेलेंस्की को इस तरह खड़ा किया गया है जैसे वो एक देश के राष्ट्रपति ना होकर, एक अधिकारी या कर्मचारी हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
शौर्य चक्र से सम्मानित (रि.) मेजर पवन कुमार ने तस्वीर को शेयर कर पूछा है कि ये एक कर्मचारी की तरह क्यों खड़े हुए हैं? @iamDimitro यूजर ने लिखा कि क्योंकि वो एक स्टैंडअप कामेडियन हैं, उनकी आदत पड़ गई है। एक यूजर ने लिखा कि इन्होंने तो यूक्रेन का मजाक बना दिया है। @RamnaniP यूजर ने लिखा कि जेलेंस्की अपने प्रिंसिपल के सामने अच्छे बच्चों की तरह खड़े होकर अपनी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा कि जैसे, स्कूल फील्ड ट्रिप पर जाने के लिए पिता से अनुमति ले रहे होते हैं। @dobbietrifecta यूजर ने लिखा कि जब स्कूल की टीचर परीक्षा में आये नंबर को दिखाकर पापा की साइन कराने के लिए कहते हैं तो बच्चा ऐसे ही पिता के सामने खड़ा होता है। एक यूजर ने लिखा कि बाइडेन के झांसे में आकर जेलेंस्की का क्या बिगड़ा? मरे यूक्रेनी, बर्बाद हुआ यूक्रेन। बाइडेन के तो हथियार बिके। यूक्रेन के पुर्निमाण से अमेरिका और अधिक धन कमाएगा।
बता दें कि जो बाइडेन ने कहा है कि अमेरिका यूक्रेन की मदद करता रहेगा, ना सिर्फ पैसों से बल्कि सैन्य मदद के लिए भी तैयार है। जो बाइडेन ने यह भी कहा कि यूक्रेन की लड़ाई लोकतंत्र की लड़ाई है और यूक्रेनियों की रक्षा के लिए उपकरण दिए जाएंगे। पूरी दुनिया यूक्रेन के साथ खड़ी हुई है। सोशल मीडिया पर कई लोग यूक्रेन के राष्ट्रपति की जमकर आलोचना भी कर रहे हैं।