अधिकतर युवाओं में पहाड़ चढ़ने का शौक होता है। पहाड़ चढ़ने के दौरान लोगों को कई विचित्र चीजें दिखती और मिलती हैं। अधिकतर युवा तो इसी के लिए ट्रैकिंग करते हैं कि पहाड़ पर जरूर कुछ न कुछ रहस्यमयी मिलेगा। कुछ ऐसा ही एक अमेरिकी कपल को अपनी ट्रैकिंग के दौरान मिला है जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और लोग इसके बारे में बात कर रहे हैं।

दरअसल, एक दिलचस्प मामला अमेरिका के आयोवा (Iowa) राज्य से सामने आया है, जहां एक कपल को ट्रैकिंग के दौरान जंगल में घूमते हुए एक रहस्यमयी छोटी सी गुफा मिली। इसकी फोटो इस कपल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर शेयर की। अब यह तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

यह जोड़ा लोएस हिल्स (Loess Hills) नामक इलाके में ट्रेकिंग कर रहा था। ट्रेल के बीचों बीच उन्हें एक अजीब-सी झोपड़ी जैसी संरचना दिखाई दी। हैरानी की बात यह थी कि यह छोटी सी इमारत पहाड़ी दीवार के अंदर बनी थी, जिसके चारों ओर कोई और निर्माण नहीं था। उन्होंने उसकी तस्वीरें Reddit पर शेयर कीं और पूछा, “ये आखिर है क्या?”

वायरल पिक्चर में दिख रहा है कि वह एक परित्यक्त, मिट्टी में बनी पत्थर की झोपड़ी थी, जिसके अंदर लकड़ियां और सूखी टहनियां बिखरी हुई थीं। अंदर कोई सामान नहीं था, बस एक खाली, रहस्यमयी कमरा। तस्वीरें देखते ही सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई और लोगों ने अपने-अपने अनुमान लगाना शुरू कर दिया। कई लोगों ने कहा कि यह वास्तव में एक “रूट सेलर” (Root Cellar) है- यानी एक पारंपरिक ठंडी भूमिगत भंडारण वाली जगह।

वायरल पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रिया

एक यूज़र ने कहा है कि यह मिडवेस्ट इलाके में बहुत आम है। पुराने घरों या फार्महाउस में इन्हें बनाया जाता था ताकि सब्ज़ियां और अनाज ठंडे वातावरण में सुरक्षित रखे जा सकें।”

एक और अन्य यूजर ने लिखा है कि पुराने ज़माने में लोग घर बनाने से पहले इतनी गहरी खुदाई नहीं कर पाते थे, इसलिए रूट सेलर को अलग बनाते थे। खासकर स्कैंडिनेवियाई मूल के लोग (जैसे स्वीडिश परिवार) सर्दियों में मांस, अंडे, आलू और फल सब इसी में रखते थे ताकि बर्फ़ में जमकर खराब न हों।