उरी आतंकी हमले में भारत ने 17 जवान खो दिए। पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों की हरकत पर देशवासी आगबबूला और स्तब्ध हैं। सीमा पर तैनात जवानों का मनोबल इस हमले से कहीं तनिक विचलित न हो, इसके लिए लोग आवाज उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर उरी हमले के बाद से भारतीय सेना के समर्थन में लाखों पोस्ट्स की जा चुकी हैं। लोगों के मुताबिक, यह एक तरीका है ये बताने का कि भारत पूरी ताकत से अपने जवानों के साथ खड़ा है। लोगों ने सोशल मीडिया पर कई ऐसे वाकये, कविताएं, फोटो, वीडियो शेयर किए हैं, जो भारतीय जवानों को सलाम करते हैं। लोगों के भीतर पाकिस्तान को लेकर बेहद गुस्सा नजर आ रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स का एक तबका अातंकवाद के लिए पूरी तरह से पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहरा रहा है, मांग हो रही है कि भारत को जवाबी कार्रवाई में ‘युद्ध’ जैसे विकल्प आजमाने चाहिए।
मगर सोशल मीडिया पर ऐसे भी लोगों की कमी नहीं है, जो भारतीय जवानों की बहादुरी बयां करते हुए वीडियो शेयर कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो पिछले दो दिन से फेसबुक और ट्विटर पर खूब शेयर किया जा रहा है। इसमें पैरामिलिट्री फोर्सेज का एक जवान, अपनी बस में खड़ा होकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को साफ-सीधे शब्दों में कह रहा है कि ‘कश्मीर तो होगा लेकिन पाकिस्तान नहीं होगा” इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों बार शेयर किया जा चुका है। इससे पहले, यह कविता साध्वी बालिका सरस्वती ने भी सुनाई थी।
उरी आतंकी हमले से जुड़ी हर खबर के लिए क्लिक करें
इस जवान को सुनिए जो कहता है:
हम डरते नहीं किसी अणु-बमों से, विस्फोटों और तोपों से
हम डरते है ताशकंद और शिमला जैसे समझौतों से
सियार-भेडियों से डर सकती सिहों की औलाद नहीं
भरतवंश के इस पानी की है तुमको पहचान नहीं
एटम बनाकर के तुम किस्मत पर फूल गए
65-71 और 99 के युद्धों को शायद तुम भूल गए
पिग्गिस्तान तू चिंता मत कर इस बार तुम्हारे चेहरे का खोल बदल देंगे
इतिहास की क्या हस्ती है, पूरा भूगोल तक बदल देंगे !!
रावलपिंडी से कराची तक सब कुछ गारत हो जायेगा !
सिंधु नदी के आर पार पूरा भारत हो जायेगा !!
धारा हर मोड़ बदल कर लाहौर से गुजरेगी गंगा !
इस्लामाबाद की धरती पर लहराएगा भारत का झंडा !!
फिर सदियों सदियों तक जिन्ना जैसा शैतान नहीं होगा !
कश्मीर में हिन्दू तो होगा लेकिन मुसलमान नहीं होगा,
तुम याद करो अब्दुल हमीद ने पैटर्न टैंक जला डाला,
हिन्दुस्तानी नेटो ने अमरीकी जेट जला डाला,
तुम याद करो नब्बे हजार उन बंदी पाक जवानों को,
तुम याद करो शिमला समझौता इंदिरा के एहसानों को,
पाकिस्तान ये कान खोलकर सुन ले,
अबकी जंग छिड़ी तो यह सुन ले,
नाम निशान नहीं होगा,
कश्मीर तो होगा लेकिन पाकिस्तान नहीं होगा
लाल कर दिया लहू से तुमने श्रीनगर की घाटी को,
तुम किस गफलत में छेड़ रहे सोई हल्दी घाटी को,
जहर पिलाकर मजहब का,इन कश्मीरी परवानों को,
भय और लालच दिखलाकर तुम भेज रहे नादानों को,
खुले प्रशिक्षण, खुले शस्त्र है खुली हुई शैतानी है,
सारी दुनिया जान चुकी ये हरकत पाकिस्तानी है,
बहुत हो चुकी मक्कारी, बस बहुत हो चुका हस्तक्षेप,
समझा ले अपने इस नेता को वरना भभक पड़ेगा पूरा देश,
क्या होगा अंजाम तुम्हे अब इसका अनुमान नहीं होगा,
नाम निशान नहीं होगा,
कश्मीर तो होगा लेकिन पाकिस्तान नहीं होगा
भारत माता की जय!