संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सीएससी (CSE) परीक्षा में टॉप करने वाली श्रुति शर्मा (Shruti Sharma) और उनकी मां की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है। इस वायरल तस्वीर में मां और बेटी खुलकर खिलखिलाती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को देखकर सोशल मीडिया पर लोग कई तरह के रिएक्शन देने में लगे हुए हैं।
जेएनयू से की है पढ़ाई : उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली श्रुति शर्मा ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज (St. Stephen’s College) से और पोस्ट ग्रेजुएशन जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) से की है। वहीं यूपीएससी की तैयारी उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया के रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी से की है। श्रुति के टॉप करने पर उनके परिवार वाले बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं : IAS अवनीश शरण ने श्रुति और उनकी मां की फोटो शेयर कर आज की सबसे खूबसूरत तस्वीर बताई। रोहित कुमार नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया – इंटरनेट पर आज सबसे संतुष्टि देने वाली तस्वीर देखी है। एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा आज इनका दिन है। आशीष नाम के यूजर ने कमेंट किया, ‘ हैप्पीनेस।’ एनके मीना नाम की एक यूजर ने इसे कामयाबी की खुशी बताई।
पत्रकार अजीत अंजुम ने कमेंट किया कि यह नि:शब्द करने वाली तस्वीर है। प्रभात नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया, ‘आज यह दुनिया के सबसे खुश लोगों में शामिल होंगे।’ पत्रकार बृजेश राजपूत ने इस तस्वीर को शेयर कर लिखा – ये बेशकीमती हंसी यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा मां के साथ, टीवी न्यूज़ में टॉप करने की खबर देखने के बाद।
राकेश कुमार झा (@rjha5) नाम के ट्विटर हैंडल से इस तस्वीर को कैप्शन दिया गया, ‘ आज मैं ऊपर, आसमान नीचे, आज मैं आगे जमाना है पीछे…।’ चंदन सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा छू लिया आसमान। रंजन भारद्वाज ने कमेंट किया – मां हो तो मुश्किल काम भी आसान हो जाता है वहीं सौरभ सिंह नाम के एक यूजर लिखते हैं कि कठिन परिश्रम का फल। जानकारी के लिए बता दें कि पहली, दूसरी और तीसरी रैंक पर लड़कियों ने ही परचम लहराया है।
