आर्केस्ट्रा, डांस जैसे कार्यक्रम के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आर्केस्ट्रा के दौरान मंच से एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई। यह घोषणा इसलिए की गई क्योंकि वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। घोषणा बिजली विभाग की तरफ से करवाई गई, जिसका वीडियो वायरल हो गया है।
वीडियो उत्तर प्रदेश का है, जहां रामलीला कमेटी की तरफ से कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में मंच पर एक लड़की दिखाई दे रही है, जो डांसर है। इसी बीच एक व्यक्ति माइक पर घोषणा करता है कि, ‘उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड’ की तरफ दस रुपए का पुरष्कार दिया गया है। हम उन्हें धन्यवाद कहते हैं।’
इसके साथ ही माइक से बताया गया, ‘जरूरी सूचना है कि जिन लोगों का बिल बकाया है, वो सभी 31 दिसम्बर से पहले जमा कर दें। इससे ब्याज, जुर्माना आदि में छूट मिलेगी। सिर्फ बिल ही जमा करना है। यह सुनहरा मौका है।’ दरअसल उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड’ द्वारा कार्यक्रम आयोजक को दस रुपए देकर बिजली बिल भरवाने की घोषणा करवा दिया गया। इसका वीडियो वायरल है, जिस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
लोगों की टिप्पणियां
एक ने लिखा, ‘ये आईडिया देश से बाहर नहीं जाना चाहिए, मैं तो कहता हूं अपने प्रदेश से भी बाहर नहीं चाहिए। पेटेंट करा लो। पावर कार्पोरेशन ने बकाया बिल पर प्रचार भी कर दिया वो भी 10₹ में, झकास।’ अखिलेश ने लिखा, ‘कबीरा तेरे देश में भांति-भांति के लोग, UPPCLLKO के प्रचार का यह तरीक़ा तो बहुत मज़ेदार है।’ एक ने लिखा, ‘भीड़ अधिक देखकर बिजली विभाग वाले भी एक्टिव हो गए।’
नवलकांत सिन्हा ने लिखा, ‘अब पता चला कि बिजली विभाग अखबारों और चैनलों का विज्ञापन क्यों कम रहा है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘बिजली विभाग की यह बदहाली देखो, सिर्फ दस रुपए दे पा रही है। यार भर दो सभी लोग बिजली का बिल।’ एक ने लिखा, ‘इतनी बड़ी रकम का बजट कैसे पास हुआ होगा?’ एक अन्य ने लिखा, ‘वैसे मजाकिया है लेकिन आईडिया कमाल का है।’