उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा सीट पर चुनाव हो जाने के बाद भी यहां की सियासी गर्मी थमने का नाम नहीं ले रही है। निर्दलीय विधायक व जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कुछ दिन पहले तंज कसा था। इसी विषय को लेकर एक न्यूज़ चैनल से चर्चा कर रहे राजा भैया ने बताया कि कुंडा को विदेशों में भी लोग क्यों जानते हैं।
दरअसल, अखिलेश यादव ने कुंडा में एक चुनावी जनसभा के दौरान कहा था कि कुंडा के लोग इस चुनाव में कुंडी लगा देंगे। जिस पर राजा भैया ने पलटवार कर कहा कि कुंडा हमेशा कुंडा ही रहेगा, पृथ्वी पर कोई भी कुंडा पर कुंडी नहीं लगा सकता है। इस विषय पर चर्चा करते हुए राजा भैया ने एक टीवी चैनल से इंटरव्यू में बताया कि कुंडा को विदेशों में भी लोग जानते हैं।
इसके पीछे का कारण बताते हुए राजा भैया ने कहा कि कुंडा की जनता जिस तरह से असाधारण प्रेम हमसे करती है। हम चुनाव लड़ने के साथ ही अधिक वोटों से जीतते भी हैं और जिसके कारण मीडिया की सुर्खियों में भी रहते हैं। इन तमाम वजहों से लोग कुंडा को जानते हैं।
राजा भैया ने अखिलेश यादव द्वारा हाल में ही दिए गए एक बयान पर कहा कि कुंडा की जनता को उनकी बात पसंद नहीं आई है। अवध को सभ्यता और संस्कृति की पहचान बताते हुए राजा भैया ने कहा कि यहां के लोग बहुत सभ्य लहजे में सब से बात करते हैं। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से यहां की जनता मुझसे प्रेम करती है, उससे यह साफ है कि हमारी टक्कर में यहां कोई नहीं है।
इसके साथ राजा भैया ने कहा कि प्रतापगढ़ के और भी विधानसभा क्षेत्रों के नेता हमारे साथ खड़े रहते हैं। इसके अलावा बाहर के भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो मेरी बातों को मानते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक वीडियो शेयर कर कुंडा में वोटिंग को लेकर सवाल उठाया था तो राजा भैया ने उस पर पलटवार भी किया है।