टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग कानपुर में हैं। कानपुर में न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीसरा एक दिवसीय मुकाबला खेला जा रहा है। सहवाग इस मैच के कमेंटेटर हैं। अपने मजाकिया ट्वीट्स के कारण सहवाग हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। अभी हाल ही में वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर को दर्जी कह कर उनकी चुटकी ली थी। अब कानपुर पहुंचे वीरेंद्र सहवाग ने कुछ ऐसा ट्वीट किया कि यूपी पुलिस की तरफ से उन्हें नसीहत मिल गई। दरअसल हुआ ये कि सहवाग ने लोगों से कानपुरिया स्टाइल में बकैती शेयर करने की बात करते हुए ट्वीट किया। वीरेंद्र सहवाग ने रविवार को ट्वीट करते हुए लिखा- मैं कानपुर पहुंच चुका हूं लेकिन कानुपरिया बकैती के बारे में जितना सुना था उतना देखने को नहीं मिला अभी तक। इस ट्वीट में सहवाग ने लोगों से कहा कि आप लोग अपनी कानपुरिया बकैती शेयर कीजिए वो भी कानपुरिया स्टाइल में है।
Reached Kanpur , can't get enough of Bakaiti that Kanpur offers. Share your best Kanpuriya #Bakaiti , Kanpuriya Style
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 28, 2017
वीरेंद्र सहवाग के इस ट्वीट पर यूपी पुलिस में एडिशनल एसपी रैंक के एक अधिकारी ने उन्हें सलाह दे डाली। राहुल श्रीवास्तव नाम के यूपी पुलिस के इस जनसंपर्क अधिकारी ने सहवाग के ट्वीट पर कमेंट करते हुए उन्हें सलाह दे डाली कि किसी भी तरह की बकैती के केस में आप 100 नंबर डायल कर सकते हैं या फिर ट्विटर पर यूपी पुलिस को सूचित कर सकते हैं। राहुल श्रीवास्तव का ये ट्वीट काफी पसंद किया जा रहा है।
Please dial @up100 or tweet at @Uppolice in case of any bakaiti.
— RAHUL SRIVASTAV (@upcoprahul) October 29, 2017
आपको बता दें कि कानुपर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है।