यूपी के मैनपुरी जिले में करहल उपखंड में तैनात बिजली विभाग के एसडीओ सुखबीर सिंह का सरकारी गाड़ी में बीयर पीते हुए का वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। बीते सोमवार को यह वीडियो सामने आया जिसके बाद से सोशल डिया पर सुखबीर सिंह के खिलाफ कड़े एक्शन की मांग लगातार जोर पकड़ने लगी। स्थानीय लोगों में भी उनके इस वीडियो को लेकर काफी नाराजगी थी। ऐसे में निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर नीतीश कुमार ने एक्शन लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया। साथ ही उन्हें बांदा क्षेत्र से संबद्ध कर दिया गया है।

क्या था वायरल वीडियो में?

वायरल वीडियो में सुखबीर सिंह सरकारी गाड़ी में पीछे वाली सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में बीयर की केन है और साथ में कोई और शख्स भी बैठा है। इस दौरान वह बीयर पी रहे हैं और अभद्र भाषा में हिंदू देवी-देवताओं के लिए भी आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं। उनके साथ बैठे शख्स का चेहरा वीडियो में नजर नहीं आया है, लेकिन कहा जा रहा है कि उनके साथ वाला शख्स भी सरकारी अफसर ही है। यह वीडियो गाड़ी चलाने वाले शख्स ने बनाया है।

सो रहे शख्स की मच्छरदानी में घुस गया कोबरा, रात भर बगल में लेटा रहा जहरीला सांप, सुबह होते ही बदल गया मंजर, Viral Video देख चौंके लोग

एसडीओ बोले- वीडियो बनाने वाले को नहीं छोड़ुंगा

वीडियो वायरल होने के बाद मामला जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह तक पहुंचा। उन्होंने इस मैटर का तुरंत संज्ञान लिया और सुखबीर सिंह के खिलाफ कड़े एक्शन की बात कही। बुधवार को सुखबीर सिंह पर कार्रवाई हो गई। हालांकि सुखबीर सिंह अपने ऊपर हुए एक्शन से नाराज हैं और खुद को निर्दोष बता रहे हैं। उनका कहना है कि यह मेरी छवि को धूमिल करने की एक साजिश है और वीडियो बनाने वाले को मैं छोड़ूंगा नहीं।

सुखबीर सिंह ने सफाई में क्या कहा?

सरकारी गाड़ी में बीयर का आनंद उठाने वाले एसडीओ सुखबीर सिंह का कहना है कि किसी ने मुझे फंसाने की यह साजिश रची है। उन्होंने बताया कि अजय नाम का व्यक्ति है जिसपर बिजली चोरी का केस लगा है। वो मुझसे केस खत्म करवाने की बात कह रहा था। लेकिन मैंने उससे कहा था कि उच्च अफसरों के पास जाना चाहिए। मेरे बस का कुछ नहीं है। उसी ने यह वीडियो बनवाकर मेरी छवि को धूमिल करने का काम किया है। मैं उसके खिलाफ शिकायत करूंगा और वीडियो बनाने वाले को छोड़ूंगा नहीं। सुखबीर सिंह ने बताया कि मैं अपनी निजी कार से मथुरा जा रहा था तभी यह वीडियो बनाया गया है। वह गाड़ी सरकारी नहीं है।