उत्तर प्रदेश के देवरिया से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक किशोरी की चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच देखते हुए मौत हो गई। कथित तौर पर विराट कोहली के आउट होने पर उसे दिल का दौरा पड़ गया और उसकी मौत हो गई। दरअसल, फाइनल मैच में कोहली को न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल ने 1 रन पर आउट कर दिया था।
तख्त पर बैठकर मैच देख रही थी छात्रा
परिजनों के अनुसार छात्रा तख्त पर बैठकर मैच देख रही थी। इसी दौरान कोहली के आउट होने के बाद वो बेहोश होकर गिर पड़ी। आनन फानन में परिजन उसे लेकर अस्पताल गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना जिले के लार थाना क्षेत्र के राउतपार गांव का है।
यह भी पढ़ें – ‘चुनरी-चुनरी’ पर दुल्हन ने पति के साथ किया बिंदास डांस, Viral Video देख यूजर्स बोले – रिश्तेदार तो एकदम जल गए होंगे
मृतका की पहचान राउतपार निवासी अयज पांडेय की बेटी प्रियांशी पांडेय (14) के रूप में हुई है। वे शहर नें राजकीय आईटीआई के पास मकान बनाकर रहते हैं। रविवार को वे सभी साथ बैठकर भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच देख रहे थे।
विराट एक रन पर ही आउट हो गए
परिजनों के अनुसार प्रियांसी मैच और खासकर विराट की बल्लेबाजी को लेकर उत्साहित थी। अजय ने बताया कि बेटी मैच देख रही थी। एक विकेट गिरने के बाद जब कोहली बैटिंग के लिए आए तो वो काफी एक्साइटेड दिख रही थी। लेकिन विराट एक रन पर ही आउट हो गए। ये देखकर वो बेहोश होकर गिर पड़ी।
यह भी पढ़ें – मंदिर में पूजा करते-करते महिलाएं करने लगीं ऐसा काम, दंग रह गए सभी, Viral Video देखकर पीट लेंगे माथा
अजय ने बताया कि हमने उसे होश में लाने की बहुत कोशिश की। जब वो होश में नहीं आई तो हम उसे लेकर महर्षि देवरहा मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि आठवीं में पढ़ने वाली प्रियांशी पढ़ाई में काफी अच्छी थी। शादी के दस साल बाद उसका जन्म हुआ था। वो क्रिकेट लवर थी। उसके मौत से पूरा मोहल्ला दुखी है।