उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में सरदार पटेल टी-20 राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम योगी का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। यहां मुख्यमंत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के बाद खुद भी बल्लेबाजी में हाथ आजमाए। इस दौरान वह बेहद खुश थे। मुख्यमंत्री योगी ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया।

योगी आदित्यनाथ ने खेला क्रिकेट

सीएम योगी ने कहा कि विकलांग शब्द को दिव्यांग शब्द कहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया है। मुझे इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करके प्रसन्नता हो रही है। सीएम के क्रिकेट खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीएम योगी का ये अंदाज देखकर लोग भी उनकी तारीफ कर रहे हैं जबकि कुछ लोग सीएम योगी पर तंज भी कस रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

@Narendersonia77 यूजर ने लिखा कि बहुत शानदार शॉट है, ऐसे ही देश द्रोहियों, गुंडे , अराजकतत्वों, दमनकारियों, हिंसा फैलाने वाले तत्वों को धोते रहो। @ShivamShukla191 यूजर ने लिखा कि महाराज जी का शॉट देश दुनिया में तहलका मचाये हुए है। राजनीति के अच्छे-अच्छे तूफानी बॉलर लाइन लेंथ भटक कर टीम से बाहर कर दिए गये हैं। @amrik002 यूजर ने लिखा कि जब गुजरात में लोग अपनो की लाश लेकर रो रहे हैं तब ये महाशय क्रिकेट खेल रहे हैं।

@Omnaray97678297 यूजर ने लिखा कि आखिर क्या फायदा इतने बड़े पार्टी के CM होने का जब बल्ला समाजवादियों के बनाये स्टेडियम में ही पकड़ना पड़ा। @Himansh85318318 यूजर ने लिखा कि हमारे समाज में योगी वो व्यक्तित्व है जो समाज के सभी वर्ग के लोगों से तुरन्त घुलमिल सकता है। योगी जी प्रशासनिक अधिकारियों और अपराधियों के लिए एक सख्त मुख्यमंत्री हैं। आम जन के लिए महाराज जी योगी ही हैं।

उदाहरण देते दिव्यांग खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कई लोगों ने विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़ी है। आप लोग भी ऐसा कर सकते हैं। सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान में सरकार दस लाख दिव्यांगजन को 12 हजार सालाना पेंशन दे रही है। इतना ही नहीं, हम उनको कृत्रिम अंग भी दे रहे हैं।