लखनऊ में आज (5 सितंबर) से मेट्रो शुरू हो गई है। राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने इसको हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह राज्य के बाकी शहरों में भी मेट्रो लाने की कोशिशों में लगे हैं। लखनऊ से पहले दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि, जयपुर में मेट्रो सेवा शुरू की जा चुकी है। लखनऊ मेट्रो को लेकर विवाद भी हुआ। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दावा किया कि उनके वक्त में इसको बनाया गया है। वहीं केंद्र सरकार इसका क्रेडिट खुद लेना चाहती है। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने ट्वीट में लखनऊ मेट्रो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना करार दिया था। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को इस कार्य को पूरा करने के लिए बधाई दी थी। इसपर उनकी काफी आलोचना हुई। लोगों ने कहा कि अखिलेश द्वारा किए गए काम का क्रेडिट सरकार खुद लेना चाहती है। योगी आदित्यनाथ भी लखनऊ मेट्रो के उद्घाटन के बाद से सोशळ मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।
योगी आदित्य नाथ को ट्रोल करते हुए लिखा जा रहा है कि आपका तो बस यही काम रह गया है कि राम नाम जपना पराया माल अपना। इसी तरह से मेट्रो के उद्घाटन के लिए अखिलेश यादव की तारीफ कर के भी योगी आदित्य नाथ और बीजेपी पर लोग निशाना साध रहे हैं।
#लखनऊमेट्रो “सिर्फ ओर सिर्फ अखिलेश की मेट्रो”। बीजेपी का यही है कहना #राम_राम_जपना , पराया माल अपना pic.twitter.com/69viI11sOt
— Akram khan (@akramrazahardoi) September 4, 2017
आज लखनऊ मेट्रो का innaguration है कम से कम अखिलेश यादव को भी function में बुला लेते जिसने सचमुच इसे बनाया है@yadavakhilesh
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) September 5, 2017
#राम_राम_जपना
कोई बताएगा कि लखनऊ मेट्रो की सवारी पहले गाय करेगी या इंसान?— Susheel बागी (@susheelyadav007) September 4, 2017
#राम_राम_जपना Lucknow Metro is wonderful example of an efficient public transport system. pic.twitter.com/Rx0YR1KqVZ
— reba (@reba_halder) September 4, 2017
You can’t fool people for all time. @drdineshbjp got his payback today for snatching credit, anyone still want credit for #LucknowMetro pic.twitter.com/2tvKcxIAuL
— Sarcasm™ (@SarcasticRofl) September 5, 2017
भाजपा सरकार मे दुसरो के काम पर अपना नाम लगा के वाहवाही लूटी जा रही है।#राम राम जपना पराया माल अपना।
— Neeraj Yadav (@Neerajyadav1120) September 4, 2017
जानते तो आप भी सब हैं बाबा जी #राम_राम_जपना#पराया_काम_अपना#LucknowMetro pic.twitter.com/hIPXOLBJgd
— Pankhuri Pathak (@pankhuripathak) September 5, 2017
#LucknowMetro को देख बाबा भी दिल के अन्दर अखिलेश जिन्दाबाद बोल रहे होगे काम जो इतना बेजोड है। #राम_राम_जपना @yadavakhilesh @pankhuripathak pic.twitter.com/RUMfXa4U0S
— V.S.YADUVANSHI (@VijendraySingh) September 5, 2017

