उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में शुक्रवार को वोटों की गिनती हुई। सुबह तक कुछ जगहों पर नतीजे भी जारी हुए। मथुरा में वॉर्ड नंबर 56 पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। दोनों ही पार्टियों को बराबर के वोट मिले। ऐसे में चुनाव का विजेता घोषित करने के लिए लकी ड्रॉ का सहारा लिया गया, जिसमें भाजपा ने बाजी मार ली। यहां पर भाजपा की ओर से खड़ी हुईं मीरा अग्रवाल ने जीत हासिल की है। यह मामला जैसे ही सामने आया, तो सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक लोगों ने कांग्रेस के मजे लेना शुरू कर दिया। यूजर्स ने कहा कि यूपी के निकाय चुनाव में किस्मत साथ नहीं दे रही है और पार्टी गुरजात विधानसभा चुनाव में कुछ बड़ा करने के ख्वाब देख रही है। यहां वॉर्ड नंबर 56 पर भाजपा और कांग्रेस को 874 वोट मिले थे, जिसके बाद लकी ड्रॉ कराया गया। ड्रॉ में भाजपा की किस्मत चमकी और पार्टी की प्रत्याशी मीरा अग्रवाल ने जीत हासिल की।

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर जैसे ही यह मामला सामने आया। लोग कांग्रेस कि खिल्ली उड़ाने लगे। किसी ने लिखा कि लकी ड्रॉ में किस्मत भी साथ नहीं दे रही है। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि ड्रॉ में भी पप्पू नापास हुआ है। एक अन्य टि्वटर यूजर बोला कि पप्पू एंड कंपनी के नसीब ही फूटे हैं। हमदर्दी होनी चाहिए पर है नहीं। देखिए अन्य लोगों की प्रतिक्रियाएं-