उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी का एक कार्यकर्ता गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। उसकी मदद के लिए परिवार और दोस्त फेसबुक पर ‘क्राउड फंडिंग’ कर रहे हैं। पत्रकार हेमेन्द्र तोमर ने सोशल मीडिया वेबसाइट पर एक पोस्ट में कमला पति मिश्रा की मदद की अपील की है। उन्होंने बताया है कि मिश्रा बीजेपी के प्रदेश कार्यालय से 1997 से जुड़े रहे हैं। फिलहाल वह लखनऊ के डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के आईसीयू में भर्ती हैं। उनके शरीर का खून चार बार बदला जा चुका है।
तोमर ने पोस्ट में बताया कि दो सीटों के उपचुनाव के समय बीजेपी नेताओं के वीआईपी मूवमेंट के चलते कमला पति को 18-18 घंटे कार्यालय में रुकना पड़ रहा था। एक रात उन्हें अजीब किस्म का अटैक आया। कमर से नीचे का शरीर सुन्न पड़ चुका है। तोमर की पोस्ट के अनुसार, मिश्रा का उधार के पैसों से इलाज चल रहा है। परिवार को कुछ चीजें गिरवी रखने की नौबत आ गई है।
हेमेन्द्र ने पोस्ट में भाजपा से अपने कार्यकर्ता की सुधि लेने को कहा है। इसके बाद उन्होंने कमला पति के परिवार के बारे में जानकारी दी है और खाता संख्या शेयर कर मदद की अपील की है। उनके पोस्ट पर अनुराग उपाध्याय ने कमेंट किया है, ”संवेदनहीन हो गई है भाजपा । कम से कम अपने समर्पित कार्यकर्ताओं का तो खयाल रखना चाहिए । प्रजासुखे सुखे राज्ञं और सबका साथ सबका विकास का कभी राग अलापने वाली भाजपा अपने ही सिपाही को इस हालत में छोड़ कर बैठी है ।”
हेमेन्द्र ने अपने पोस्ट में समाजवादी पार्टी की नेता अपर्णा यादव, बीजेपी विधायक गोपाल टंडन समेत पार्टी के कई नेताओं को टैग किया है।


