UP Police Dance Viral Video: कल देश ने अपना 77वां गणतंत्र दिवस मनाया। इस मौके पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। लोग देशभक्ति के रंग में रंगे दिखे। देशभक्ति गानों से गलियां गूंज उठी। आम लोगों से लेकर नेताओं और बड़ी बड़ी हस्तियों ने राष्ट्रीय पर्व पर जश्न मनाया। उत्तर प्रदेश की पुलिस भी इस जश्न से अछूती नहीं रही।

उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस कार्यलय में वर्दीधारी डांस करते दिख रहे हैं। वीडियो में यूपी पुलिस के जवानों को देशभक्ति गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। पुलिस वाले पूरी मस्ती में झूम रहे हैं।

मध्य प्रदेश : मंदिर से चोरी हुए सरकारी शिक्षक के जूते तो दर्ज कराई FIR, MP पुलिस ने ऐसे दिलाया वापस

बताया जा रहा है कि गणतंत्र दिवस पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम के खत्म होने के बाद माहौल मस्ती भरा हो गया और वहां मौजूद पुलिस जवानों ने देशभक्ती गाने पर डांस करके पर्व का जश्न मनाया। अब वायरल हो रहे वीडियो में पुलिस जवानों को एवरग्रीन पेट्रियोटिक सॉन्ग ‘यह देश है वीर जवानों का’ पर डांस करते हुए देखा जा सकता है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स काफी हैरान दिखे। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस यह अंदाज उन्होंने पहली बार ही देखा है। जबकि, कुछ यूजर्स ने कहा कि ड्यूटी के वक्त मस्ती मजाक सही नहीं है। हालांकि, अधिकतर यूजर्स को पुलिसवालों का यह डांस और जिंदादिल अंदाज बढ़िया लगा।

ग्रेटर नोएडा : डिलीवरी ब्वॉय ने बजा दी गलत फ्लैट की घंटी, मच गया बवाल, मारपीट का Video Viral होने पर पुलिस ने की कार्रवाई

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “कल तक लाइन हाजिर का फरमान भी आ सकता है… सीएम योगी संत हैं, ये सब नही पंसद उनको।” दूसरे यूजर ने कहा, “मस्ती और डांस जिंदगी का हिस्सा हैं। किसी को भी अपने अंदर के बचपन को खत्म नहीं करना चाहिए, इसमें कुछ भी गलत नहीं है। मुझे नहीं पता कि लोग नेगेटिव कमेंट्स क्यों दे रहे हैं। शायद वे अपना बचपन भूल गए हैं। वैसे, हैप्पी रिपब्लिक डे।”

एक अन्य टिप्पणी में लिखा था, “पहली बार यूपी पुलिस का ऐसा सकारात्मक और संवेदनशील रूप दिखा—वाकई सराहनीय, बेहद पसंद आया।” बहरहाल, वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। आपको यूपी पुलिस का यह अंदाज कैसा लगा, कमेंट करके जरूर बताएं।