Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक सास और बहू का अजीब मामला थाने पर पहुंचा है। दोनों महिलाओं की परेशानी सुनकर पुलिस वालों का भी दिमाग हिल गया। महिला ने परिवार परामर्श केंद्र जाकर बताया कि उसकी बहू उसे यार बुलाती है। इतना ही नहीं, सास ने कहा कि बहू गुटखा खाती है और कहीं भी थूक देती है।

हर वक्त गुटखा खाती है बहू

सास ने बताया कि उसके बेटे की शादी पांच महीने पहले हुई थी, ससुराल आने के बाद बहू हर किसी से ‘यार’ कहकर बात करती है। कई बार उसने ऐसा सबके सामने कह दिया। इतना ही नहीं, वह हर वक्त गुटखा खाती रहती है और घर के हर कोने में गुटखा थूकती है। सास ने गुहार लगाई है कि उसकी बहू की गुटखा खाने और यार कहने की आदत को छुड़वाई जाए।

बहू ने किया गुटखा छोड़ने से इंकार

पुलिस परामर्श केंद्र में मौजूद काउंसलर ने सास-बहू की बातें सुनीं। वहीं बहू ने अपने जवाब में गलती स्वीकार की है और कहा कि अब किसी से यार कहकर बात नहीं करूंगी लेकिन गुटखा छोड़ने से साफ इंकार कर दिया। हालांकि बहू ने इतना जरूर कहा कि वह गुटखा खाकर इधर-उधर नहीं थूकेगी लेकिन वह गुटखा खाना नहीं छोड़ पाएगी।

वहीं काउंसलर ने दोनों की बातें सुनकर दोनों को समझाया है और जल्द ही दोबारा केंद्र पर बुलाया है लेकिन बहू है कि गुटखा छोड़ने को तैयार नहीं है और सास किसी भी तरह बहू की गुटखा खाने की आदत छुड़ाना चाहती है। दोनों अपनी जिद पर अड़े हुए हैं और अब पुलिस परामर्श केंद्र से मदद का इंतजार कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि ना सिर्फ सास बल्कि महिला का पति भी उसकी आदतों से परेशान हो गया था। दोनों की स्थिति तलाक तक पहुंच गई थी। इसी बीच बहू ने परिवार परामर्श केंद्र जाकर मदद मांगी। पुलिस ने पूरे परिवार को केंद्र पर बुलाया और काउंसलर ने दोनों पक्षों की बातें सुनीं। हालांकि अब एक बार फिर दोनों को घर भेज दिया गया है लेकिन मामला भी तक पूरी तरह से सुलझा नहीं है।