यूपी की दो लड़कियों ने अपनी एसयूवी कार को पिंक रंग में रंग दिया है। इसका वीडियो सोशल मीडिय पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो पर लोगों के कमेंट की बाढ़ आ गई है। ये दोनों लड़कियां लखनऊ की रहने वाली हैं। इन्होंने इस बात को प्राउडली सोशल मीडिया पर जाहिर भी किया है। इस वीडियो को उन्होंने इंस्टा पर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में इन्होंने खुद को ‘मीशो की किम कार्दशियन’ लिखा है।

सोशल मीडिया पर पिंक रंग की कार के साथ वायरल होने वाली ये लड़कियां लखनऊ की हैं। इनका नाम सारा खान और अपेक्षा गुरनानी है। इन्होंने अपनी महंगी एसयूवी के लिए पिंक रंग चुना और फिर जो हुआ वह आपके सामने है।

इन्होंने अपनी इस पसंद के लिए इंटरनेट पर खूब चर्चा बटोरी। इन्होंने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है, जिसमें दोनों की एसयूवी को गुलाबी रंग में दिख रही है। वायरल रील में दोनों अपने बारे में बता रहा है। दोनों ने अपना परिचय देते हुए दावा कर रही हैं कि जब वे इन गाड़ियों को लेकर सड़क पर निकलती हैं तो लोग हैरान रह जाते हैं। वीडियो में दोनों अपनी गाड़ियों को दिखाते हुए कहती हैं, “पुरुषों को इससे नफरत हो रही है, लेकिन उनका वैलिडेशन मांग ही कौन रहा है (पुरुषों से वैलिडेशन कौन चाहता है)?” इंस्टाग्राम रील के कैप्शन में लिखा है, “बेझिझक होकर कमेंट करें”…’कैश ऑन डिलीवरी पर मीशो के कार्दशियन’।”

सात मिलियन से अधिक लोगों ने देखा-

17 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को सात मिलियन से अधिक बार देखा गया है। इस पर लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “महिंद्रा इन दोनों पर जाहिर है मुकदमा करेगी।” एक अन्य यूजर ने लिखा है, “भगवान का शुक्र है कि उन्होंने ‘सशक्त’ शब्द नहीं बोला।”

बता दें कि रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2017 के एक शोध में पाया गया कि लोग अपने लिंग के हिसाब से रंगों का चुनाव करते हैं। शोधकर्ताओं के अनुसार, महिलाएं पके फल और स्वस्थ चेहरे से जुड़े लाल रंगों को प्राथमिकता देती हैं। रॉयटर्स ने रिसर्च के हवाले से कहा है “महिलाओं का साफ पैटर्न होता है। यह पीले और हरे रंगों को कम पसंद करती हैं। महिलाएं बैंगनी से लाल रंगों को अधिक पसंद करती हैं।” वैसे इस खबर पर आपकी क्या राय है।