पूरे देश में बढ़ते तेल के दाम को लेकर विपक्ष हमलवार है। सरकार तेल के दाम बढ़ने के पीछे कई दलीलें दे रही है, जिसमें एक दलील यह भी है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण तेल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में केंद्रीय मंत्री से सवाल पूछा गया तो उन्होंने इंदिरा गांधी का जिक्र कर महंगाई के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा दिया।
केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल से सवाल पूछा गया कि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, विपक्ष आंदोलन कर रहा है लेकिन आप लोग क्या कर रहे हैं? न्यूज24 चैनल के पत्रकार को जवाब देते हुए एसपी सिंह बघेल ने कहा कि “1971 में जब मैं कक्षा छ: में पढता था तब इंदिरा गांधी जी प्रधानमंत्री थी, उनके समय की यह बीमारी है जो बढ़ती चली गई।”
एसपी सिंह बघेल ने कहा कि” इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाने का नारा देकर सरकार बना ली थी लेकिन गरीबी नहीं हटी, तो इसके लिए कांग्रेस सबसे ज्यादा जिम्मेदार है। मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं क्योंकि गरीब उन्मूलन के लिए उनकी कई योजनाएं हैं। तमाम योजनाओं के जरिए प्रधानमंत्री गरीबी और महंगाई कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं।”
सोशल मीडिया पर एसपी बघेल के इस जवाब पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अश्वनी नाम के यूजर ने लिखा कि “जनता ने राहत की आस से भाजपा और नरेंद्र मोदी को पूर्ण बहुमत देकर सरकार में लाया गया था लेकिन राहत के नाम पर ये लोग आफत बांटने लगे, पता नहीं भगवान कब सद्बुद्धि देंगे।” नीतीश पाण्डेय नाम के यूजर ने लिखा कि “हर काम के लिए कांग्रेस को क्रेडिट दे देते हैं भाजपा वाले।”
पारस नाम के यूजर ने लिखा कि “अब इनका विकास कांग्रेस पर ही अटका हुआ है। यह सब जोकर टाइप के मंत्री हैं।” एसएसपी नाम के यूजर ने लिखा “भारत की महंगाई के लिए ही नहीं, हमें तो लगता है कि श्रीलंका की महंगाई के लिए भी कांग्रेस ही जिम्मेदार है।” एमडी सलमान नाम के यूजर ने लिखा कि “इंदिरा गांधी तो ज्यादा बोल गए ये इनको तो कहना चाहिए नेहरू जिम्मेदार हैं।”
मनोज कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि “कोई बात नहीं, इंदिरा जी को छोड़िए देश ना होता तो महंगाई भी ना होती।” किशन जीतू नाम के यूजर ने लिखा कि “नेता जी को करहल से हार का गहरा सदमा लगा है।” राहुल देव नाम के यूजर ने लिखा कि “हवा पश्चिम से चल रही है इसके लिए भी कांग्रेस जिम्मेदार है।” सोनू गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा कि “चलो नेहरू से इन्दिरा गांधी तक तो आए।”