त्यौहार के करीब आते ही मिलावटी और केमिकलयुक्त खाद्य पदार्थ बाजार में पहुंच जाते हैं। खाद्य विभाग द्वारा छापेमारी की जाती है, मिलावट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक शख्स पनीर के ऊपर बैठा हुआ है। मिलावट की बात छोड़िये, तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि पनीर बनाने के लिए साफ सफाई नहीं रखी जा रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर ने पनीर खाने वालों के बीच चिंता पैदा कर दी है। फोटो में दिखाई दे रहा है कि एक लकड़ी पर कुछ पनीर के टुकड़े रखे गए हैं। पनीर से बचे हुए पानी को निकालने के लिए किसी वजनदार चीज से उसे दबाया जाता है। हालांकि फोटो में दिख रहा है कि शख्स इस प्रक्रिया के लिए एक और लकड़ी का टुकड़ा रख उसी पर बैठ गया है।

इतना ही नहीं, वह आस-पास भी गंदगी दिखाई दे रही है। फोटो में साफ दिखाई दे रहा है कि पनीर बनाने में साफ सफाई का बिलकुल ध्यान नहीं रखा गया है। बताया जा रहा है कि फोटो उत्तर प्रदेश के कानपुर की है। सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल हो रही है और इस पर लोग तरह तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।

@zhr_jafri ने फोटो को शेयर कर लिखा है, ‘इसे देखने के नाद बिना ब्रांड का पनीर खरीदने के बारे में सोचेंगे भी नहीं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘क्या पता यही पनीर ब्रांडेड पैकेट में भर दिया जाता हो।’ एक ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि अधिकांश फूड कार्ट और ढाबे इस प्रकार के पनीर का उपयोग करते हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘चलो अच्छा है कि इसने बैठने के लिए एक लकड़ी रखा हुआ है।’

श्रवण ने लिखा, ‘पहने तो मुझे लगा कि ये पिज्जा है और सपोर्ट देखने के लिए खुद ये बैठा हुआ है।’ प्रमोद ने लिखा, ‘सड़क के किनारे मिलने वाले सारे खाने को आप खाना छोड़ देंगे, अगर आपको ये पता चलेगा कि परदे के पीछे होता क्या है।’ एक ने लिखा, ‘कई दुकानदार हमें नॉन ब्रांडेड पनीर खरीदने के लिए कहते हैं, यही वजह है कि मैं नहीं लेता। सड़क किनारे खाने-पीने की दुकानों पर कम से कम हम यह तो देख सकते हैं कि वह साफ-सुथरा है या नहीं, उसके बाद ही हम फैसला करते हैं।’