स्पेन के वेलेंसिया शहर में चलने वाली अंडरग्राउंड ट्रेन का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, यहां यात्रियों में से एक शख्स लड़कियों और महिलाओं को घूरने लगा और फिर गंदी हरकतें करने लगा। वहीं जब शख्स को लोगों ने टोका और उसे मना करने की कोशिश की तो वह मारपीट पर उतारू हो गया।

वीडियो 7 अक्टूबर का है, जब शख्स स्पेन के वेलेंसिया में मेट्रोवेलेंसिया की ट्रेन में गंदी हरकत करते पकड़ा गया। वह अपने आसपास बैठी एक महिला को घूरता रहा। उसे देखकर असहज हुए यात्री उसके पास से दूर जाने लगे। लेकिन एक व्यक्ति को शख्स की हरकत देखकर बर्दास्त नहीं हुआ और वह उसे मना करने पहुंच गया और फिर मारपीट हो गई।

मना करने पर गंदी हरकत करने वाला शख्स आगबबूला हो गया और वह मारपीट करने लगा। मिली जानकारी के मुताबिक, इस शख्स को अगले स्टेशन पर धक्का मारकर उतार दिया गया। इसके बाद वह भीड़ में गायब हो गया और भागने में कामयाब रहा।
हालांकि, यात्रियों ने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और पुलिस की जांच में इस शख्स की पहचान हो गई। खबरों की मानें तो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उस व्यक्ति की जमकर तारीफ हो रही है, जिसने गंदी हरकत कर रहे शख्स को टोका और उसके साथ भिड़ गया था। वहीं दूसरी तरफ लोग उसे टोकने और मना करने की जगह, वहां से दूर जा रहे थे। लोगों का कहना है कि ऐसी स्थिति में सभी को मिलकर सामने वाले को सबक सिखाना चाहिए, जो इस मामले में नहीं हुआ।

एक ने लिखा, “मैं उस व्यक्ति को सलाम करता हूं जिसने उसे सबक सिखाने की कोशिश की। दुनिया को ऐसे और लोगों की जरूरत है।” एक अन्य ने लिखा, “मुझे समझ नहीं आ रहा कि उसको पीटने के लिए पूरी ट्रेन के लोग क्यों नहीं गए?” एक ने लिखा, “मैं इस बात से दुखी हूं कि वहां कोई लोग मौजूद थे लेकिन जब लड़ाई शुरू हुई तो कोई भी आगे नहीं आया।”