उत्तर प्रदेश विधानसभा में कई मुद्दों पर चर्चा हुई, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच तकरार देखने को मिली, जिस पर खूब विवाद हुआ। इस वक्त बसपा के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह के भाषण की खूब चर्चा हो रही है जिसमें उन्होंने अपने जिले में सरकार से मेडिकल कॉलेज खुलवाने की मांग करते हुए कहा कि जमीन नहीं मिल रही है तो मैं अपनी जमीन फ्री में देने के लिए तैयार हूं।
विधानसभा में क्या बोले बसपा के इकलौते विधायक?
बहुजन समाज पार्टी के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह ने विधानसभा में कहा कि मुख्यमंत्री की एक घोषणा है कि हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलना है। मामला 2022 से लटका हुआ है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि हमें मेडिकल कॉलेज देने के लिए तैयार हैं लेकिन जमीन नहीं मिल रही है। उमाशंकर ने कहा कि मैंने सरकार को ऑफर दिया था कि मेरी जमीन फ्री में ले लें लेकिन मेडिकल कॉलेज बनना चाहिए।
वीडियो हो रहा है वायरल
उमाशंकर सिंह ने कहा कि मैं अपने जिले के लोगों के लिए अपनी जमीन फ्री में देने के लिए तैयार हूं। सरकार मेडिकल कॉलेज खोले लेकिन यह ना कहे कि जमीन नहीं मिल रही है। सोशल मीडिया पर उमाशंकर सिंह का यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@ayushaap1 यूजर ने लिखा कि सियासत में ऐसे लोग कहां मिलते हैं जो जनपद के अंदर मेडिकल कॉलेज बन जाए, उसके लिए अपनी जमीन फ्री में देने को तैयार हो जाएं। आप को सलाम करता हूं। @ashokkryadav9 यूजर ने लिखा कि सरकारों की इच्छा होती तो जमीन भी मिली होती और हॉस्पिटल भी बना होता। अमित नाम के यूजर ने लिखा कि सरकार बनाना ही नही चाहती सिर्फ घोषणा करती है, अगर बनाना चाहती तो एयरपोर्ट के लिए जमीन मिल जा रहा है पर हास्पिटल के लिए नही मिल रहा और कोई दे भी रहा है तो बनाने को तैयार ही नहीं है।
@anshpatrkaar यूजर ने लिखा कि लोकप्रिय, जनप्रिय विधायक हैं, ये बसपा की वजह से नहीं बल्कि अपने दम, अपने व्यवहार पर जीत हासिल करते हैं, इन्होंने बसपा की इज्जत बचा ली। एक यूजर ने लिखा कि कोई आदमी उसके जिले में मेडिकल कॉलेज बन जाए इसलिए अपनी 30 बीघा जमीन देने को तैयार हो जाए तो कितनी बड़ी बात है। सियासत में ऐसे लोग कहां मिलते हैं। बहुजन समाज पार्टी के एकमात्र विधायक उमाशंकर सिंह जी ने यह सिद्ध किया कि जन कल्याण के लिए दान हमारी युगों की परंपरा रही है।
बता दें कि बलिया के रसड़ा विधानसभा सीट से उमाशंकर सिंह बसपा के चिनाव चिन्ह पर जीतने वाले एकलौते विधायक हैं। बसपा के चुनाव चिन्ह पर उमाशंकर सिंह ने साल 2011, 2017 और 2022 में जीत दर्ज की है। 2022 विधानसभा चुनाव में जहां बसपा का कोई उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत पाया, ऐसे माहौल में भी उमाशंकर सिंह चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे। विधानसभा में बोलते हुए उमाशंकर सिंह ने सरकार पर हमला बोला है।