यदि आप भी उन लोगों में शामिल हैं, जिन्हें टीवी शो देखना काफी पसंद है, तो आपके लिए एक खुशी की खबर है। यूके, आयरलैंड और इटली स्थित टीवी कंपनी एक साल तक पसंदीदा शो देखने के लिए करीब 32 लाख रुपये दे रही है। इस कंपनी का नाम नाऊ टीवी (NOW TV) है। नाऊ टीवी को एक ऐसे प्रतिबद्ध व्यक्ति की तलाश में है, जो यह काम कर सके। द इंडिपेंडेंट के अनुसार, कंपनी पैसे के अलावा उस व्यक्ति को नाऊ टीवी स्मार्ट स्टिक तथा नाऊ टीवी के 12 महीनों का पास भी दे रही है। हालांकि, यह ऑफर यूनाइटेड किंगडम में रहने वाले लोगों के लिए ही हैं। साइट पर लिस्टेड शो में द हैंडमेड्स टेल, बिग लिटिल लाइज, ट्रू डिटेक्टिव, बैंड ऑफ ब्रदर्स, द वॉकिंग डेड, द सोप्रानोस आदि शामिल हैं।
नाऊ टीवी के मार्केटिंग डॉयरेक्टर ईम्मा क्वारटली ने लैडबिबल को बताया कि कैसे उन्होंने इस तरह का ऑफर पेश किया। उन्होंने कहा, “हमारे रिसर्च में यह पता चला कि ब्रिटेन के सात लोगों में से एक ने अपनी छुट्टी टेलिविजन देखने में बिताई और 40 प्रतिशत कहते हैं कि टीवी उन्हें आराम करने में मदद करता है। इसलिए हम चाहते हैं कि विंटर के दिनों में वे अपनी रजाई में घुसकर आराम करते हुए टीवी देखें।”
How about the chance to win £35,000 to watch Box Sets for an entire year? We’re serious, just ask @joeldommett!
Post your best video or photo telling us why YOU deserve this ultimate gig, simply tag @NOWTV with #BoxSetSabbatical https://t.co/bkrHcu8NIl (T&Cs Apply) pic.twitter.com/CbNVOG21q3
— NOW TV (@NOWTV) January 24, 2019
इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को एक फोटो या वीडियो पोस्ट भेजना होगा और बताना होगा कि वे क्यों इस प्रतियोगिता को जीत सकते हैं? उनकी क्या खूबी है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागी अपना पोस्ट फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर या मेल से भेज सकते हैं। जजों का एक पैनल जिसमें कॉमेडियन जोएल डोमेट भी शामिल हैं, सभी प्रतिभागियों में से किसी का चुनाव करेंगे और उन्हें मार्च 2019 से फरवरी 2020 तक प्रत्येक महीने भुगतान किया जाएगा।
कंपनी के इस ऑफर के बाद सोशल मीडिया पर इंट्री चाहने वालों की बाढ़ सी आ गई है। लोग कारण बताते हुए वीडियो और फोटो पोस्ट कर रहे हैं। केटी बरवेल ने लिखा है, “मातृत्व अवकाश पर होने और काम से फुर्सत की वजह से मैं इस प्रतियोगिता में शामिल होना चाहती हूं। अनिश्चित समय की वजह से मुझे लगता है कि यह boxsetsabbatical मुझे और मेरी बेटी को चाहिए। जैसा कि आप देख सकते हैं वह इस जॉब के लिए परफेक्ट है।” इसी तरह अन्य यूजर्स ने भी पोस्ट किए हैं।
@nowtv as a new single mother on maternity leave and the brink of redundancy from my full time job. With uncertain times ahead I think a #boxsetsabbatical is just what me and my daughter need. As you can see she would be the perfect partner for the job. pic.twitter.com/arXRFPxNgt
— Katie Barwell (@kbarwell13686) January 27, 2019
Plain and simple so I can spend the next year with my 18th month daughter watching peppa pig, paw patrol rather than most of my time away from her…… pic.twitter.com/OKLlnTk7NT
— colloghi (@Colloghi) January 25, 2019