रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर भारत के स्टैंड को लेकर कई देश आलोचना कर रहे हैं। आरोप लगा रहे हैं कि एक तरफ जहां कई देश रूस को अलग-थलग छोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं भारत रूस से तेल और गैस निर्यात कर भारत उसे युद्ध में मदद कर रहा है। इसी पर जब विदेश मंत्री एस जयशंकर से सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस पर करार जवाब दिया है।
यूरोप के दौरे पर स्लोवाकिया पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कई सवालों के जवाब दिए हैं। एस जयशंकर से एक सवाल पूछा गया कि भारत,रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध पर कुछ नहीं बोल रहा है। भारत और चीन के बीच तनाव चल रहा है, आप कैसे किसी उम्मीद कर सकते हैं कि कोई विषम परिस्थियों में आपकी मदद करेगा?
इस पर एस जयशंकर ने कहा कि ‘हम शान्ति के पक्ष में हैं। हमने रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपति से बात की है। हमने बूचा में हुए काण्ड पर भी जांच की मांग भी की है।’ उन्होंने कहा कि ‘हमारी स्टैंड को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। हम किसी को इग्नोर नहीं कर रहे हैं, बल्कि हम बातचीत के लिए शुरू से कह रहे हैं। हमारा स्टैंड बिलकुल साफ है।’ इसके बाद एस जयशंकर ने चीन को लेकर पूछे गये सवाल पर जवाब दिया।
एस जयशंकर ने कहा कि ‘चीन के साथ हमारे संबंध ठीक नहीं हैं और हम इसे संभालने करने में पूरी तरह सक्षम हैं। अगर मुझे वैश्विक समझ और समर्थन मिलता है तो यह और मददगार होगा। लेकिन यह विचार कि मैं इसलिए लेन-देन करता हूं, मैं एक संघर्ष में काम आ रहा हूं, क्योंकि यह संघर्ष के समय में मेरी मदद करेगा तो ऐसा नहीं है, दुनिया ऐसे काम नहीं करती है।
एस जयशंकर के बयान पर लोगों की प्रतिक्रियाएं: नितिन शंकर ने लिखा कि ‘डॉ जयशंकर सुपर हीरो हैं और विदेशी मामलों में अच्छा अनुभव रखते हैं। वह किसी भी अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टर, नेता को अपने जवाब से ही हरा देंगे। दुनिया ने हाल ही के दिनों में देखा है।’ अनिरुद्ध भट्ट ने लिखा कि ‘श्री एस जयशंकर भारत के पहले विदेश मंत्री हैं जो तथाकथित महाशक्तियों की आंख से आंख मिलकर कर बोलते हैं और राजनयिक बने बिना अपने तीखे तर्कों से विरोधियों पर हमला करते हैं।
बता दें कि रूस से तेल खरीद कर मदद पहुंचाने के सवाल पर विदेश मंत्री ने कहा कि ‘इसका कोई आधार नहीं है। अमेरिका बहुत चिंतित है तो वह ईरान और वेनेजुएला के तेल को बाजार में आने दे। हम किसी को रूसी तेल खरीदने के लिए नहीं भेजते हैं बल्कि हम यह कहते हैं कि आप बाजार में सबसे अच्छा तेल खरीदो।’