एकनाथ शिंदे सरकार बनाने के बाद से ही महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर आक्रामक आ रहे हैं। उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि मेरे पिता का पोस्टर लगाकर वोट ना मांगे, खुद की पिता जी के फोटो के साथ मांगो। मेरे बाप को क्यों चुराते हो। इस बयान पर बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह बग्गा नेता ने तंज कसा।
एकनाथ शिंदे पर उद्धव ठाकरे ने साधा निशाना
उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मैंने जानकारों से बात की है, इन्हें किसी ना किसी से मर्ज होना पड़ेगा। मेरे पास से किसी ने माइक नहीं छीना था। महाविकास अघााड़ी में एक सभ्यता थी, सम्मान था, वह इनमें नहीं है। इनका बस प्लान है कि शिवसेना को खत्म करना है। इन्हें ठाकरे और शिवसेना अलग करनी है, जैसे गांधी और कांग्रेस। मेरे पिता का पोस्टर लगाके वोट मत मांगो, खुद के पिताजी की फोटो के साथ वोट मांगो। मेरे बाप को क्यों चुराते हो।’
उद्धव ठाकरे ने कहा – मुझे संविधान पर है भरोसा
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुझे देश के संविधान और कानून पर भरोसा है। हर जगह चोरी-मारी होती है, मैं ऐसा नहीं मानता। मुझे सत्यमेव जयते में विश्वास है। नहीं तो इसके लिए दो भाग करने होंगे असत्यमेव जयते और सत्तामेव जयते। एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष कर उद्धव ठाकरे की ओर से कहा गया कि उनकी इतनी गलती है कि उन्हें परिवार समझा गया। उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘ इन्हें सीएम पद चाहिए था लेकिन अब शिवसेना प्रमुख भी बनना है। यह राक्षसी महत्वाकांक्षा है।
तेजिंदर सिंह बग्गा ने कसा तंज
उद्धव ठाकरे के बयान पर तेजिंदर सिंह बग्गा ने कमेंट किया कि मोदी जी की फोटो लगाकर वोट मांगने वाले ना ही ज्ञान दे तो अच्छा है। बीजेपी नेता के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं वहीं उद्धव ठाकरे के बयान पर भी रिएक्शन आ रहे। कुछ लोगों ने उद्धव ठाकरे की बात का समर्थन किया है तो वहीं कुछ लोगों ने कटाक्ष करते हुए कमेंट किया।
लोगों के रिएक्शन
राकेश सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि संगत से गुण होत है, क्या यह संजय राउत के संगत का असर है? निशांत सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा – मतलब बाल ठाकरे की पहचान उद्धव ठाकरे तक सीमित रह गई है? बाकी जनता ने बोल दिया कि अपने बाप की मूर्ति फोटो अपने घर में लगाओ बाहर नहीं फिर? विनोद नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि आपके पिताजी है लेकिन एकनाथ शिंदे के गुरु हैं। गुरु की फोटो कहीं भी लगाई जा सकती है।