GPS आने से सफर करना बेहद आसान हुआ है। अनजान रास्ते पर सफर के लिए तो GPS काफी सहायक साबित होता है लेकिन दो महिलायें जीपीएस के जरिये रास्ता खोजते-खोजते मुसीबत में फंस गई। उन्हें रेस्क्यू करना पड़ा तब जाकर उनकी जान बाच पाई। सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है और लोग सलाह दे रहे हैं कि GPS पर आंखमूँद कर भरोसा नहीं करना चाहिए।
GPS के नक़्शे को फॉलो कर रही थी महिलायें
खबरों के अनुसार, हवाई में दो महिलायें GPS के सहारे एक पता खोजने की कोशिश कर रही थी, जो पर्यटक थीं। इस दौरान वह GPS के नक़्शे को फॉलो कर रही थीं। अचानक उनकी गाड़ी समुंद्र में चली गई। जब तक उन्हें अपनी गलती का एहसास होता तब तक उनकी गाड़ी का अगला हिस्सा पानी में डूब चुका था। हालांकि वहां मौजूद लोगों दोनों महिलाओं और कार को डूबने से बचा लिया।
स्थानीय लोगों ने बनाया वीडियो, वायरल
महिलाओं के पानी में गाड़ी के साथ फंसे रहने का स्थानीय लोगों ने वीडियो बना लिया। जिसमें दिखाई दे रहा है कि दोनों महिलायें पानी में डूबी कार में बैठी हुई हैं। दोनों को खिड़की से बाहर निकला गया। कई लोग पानी में कूदकर उनके पास पहुंचे और दोनों महिलाओं को कार समेत बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि गलत मोड़ के कारण दोनों की कार पानी में पहुंची।
एक यूजर ने लिखा कि इस बात की जांच की जानी चाहिए कि दोनों महिलायें कौन सा मैप यूज कर रही थीं। @susanking39 यूजर ने लिखा कि ये तो खुद को खुद ही मार लेने जैसा है। एक यूजर ने लिखा कि मुझे यकीन है कि उनका बहाना यह था कि वे नशे में थे। यह साफ दिखाई दे रहा है कि ड्राइवर नशे में है। ये जीवन से बेखबर हैं।
एक अन्य यूजर ने लिखा कि जीपीएस का उपयोग करते समय यह ना देखना कि आप कहां जा रहे है, इसमें कोई समझदारी नहीं है। मुझे आश्चर्य है कि अगर जीपीएस ने जंगल में भेजा होता तो चली गई होती। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि इन दोनों को एहसास ही नहीं है कि ये क्या करने जा रही थीं। बच गईं, इसके लिए उन्हें शुक्रगुजार होना चाहिए।