चोरी की तमाम घटनाएं आपने देखी होगी, कुछ घटनाओं को देखकर हैरानी होती हैं तो कुछ देखकर हंसी आ जाती है। इस वक्त गमला चोरी की घटना का एक सीसीटीवी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दो लड़कियां कार से उतरकर एक घर के बाहर रखे गमले को उठाकर लेकर चली गईं।

घटना मोहाली के सेक्टर 78 की बताई जा रही है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक घर कार के सामने एक कार रुकती है। कार से दो लड़कियां बाहर निकलती हैं और घर के बाहर रखे गए गमले को लेकर चली जाती हैं। हालांकि इन दोनों लड़कियों की करतूत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

बताया जा रहा है कि इलाके में इस तरह की कम से कम दस घटनाएं हुई हैं। हालांकि गमला चोरी की यह पहली घटना नहीं है। इसी साल की शुरुआत में एक व्यक्ति अपनी लग्जरी कार किआ कार्निवल से जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए रखे गए फूलों के गमले चुराते कैमरे में कैद हुआ था।

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘ऐसी क्या मज़बूरी रही होगी जो अच्छी खासी कार में घूमने वाली लड़कियों को गमला चुराने की जरुरत पड़ गई।’ एक ने लिखा, ‘अब गमला चोरी की सजा के लिए संविधान में प्रावधान करना पड़ेगा।’ अमन ने लिखा, ‘आजकल गमले रखना यानी ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाना काफी मंहगा काम है, हर किसी के बस का नहीं।’

एक ने लिखा, ‘हो सकता है इन गमलों में कोई विदेशी पौधा हो जो भारत में नहीं मिल रहा हो इसलिए इन्होंने चुराने का विकल्प चुना हो।’ एक अन्य ने लिखा, ‘अबे यार कार चलाने वाले 100, 200 रुपए का गमला चोरी करते हैं शर्म भी नहीं आती है इन्हें।’ एक X यूजर ने लिखा, ‘हमारे गाँव में इसे अमावस्या जगाना कहते हैं।’