उत्तर प्रदेश में खुले में घूम रहे सांड चुनावी मुद्दा भी बन चुके हैं। विधानसभा में भी खुले में घूम रहे जानवरों का मामला गूंज चुका है। खुले में घूम रहे जानवरों से सिर्फ किसान ही नहीं बल्कि शहरों में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार तो स्थिति असहज हो जाती है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद शायद ही आप अपनी हंसी पर कंट्रोल रख पायें।

दो सांड की लड़ाई छुड़ाने टेम्पो लेकर पहुंचा शख्स

वायरल वीडियो में दो सांड सड़क पर झगड़ते दिखाई दे रहे हैं। आस पास कई दुकानें और लोग भी मौजूद हैं। कुछ लोग सांड को भगाने की कोशिश करते हैं लेकिन सांड हटे नहीं! इसी बीच एक शख्स अपना टैम्पो तेज रफ़्तार से लाकर सांड को ठोकर मारता है। सांड थोड़ी देर के लिए अलग तो हुए लेकिन फिर लड़ने लगे। इसके बाद फिर शख्स टेम्पो लेकर सांड की तरफ जाता है।

टेम्पो सहित शख्स को उठा पटका सांड

इस बार जैसे ही सांड टेम्पो को अपनी तरफ आता देखता है तो वह दूसरे सांड को छोड़कर वह टेम्पो से भिड़ जाता है और टेम्पो को पलट भी देता है। टेम्पो को पलटने के बाद दोनों सांड वहां से भाग जाते हैं। वहां मौजूद लोग टेम्पो को सीधा करते हैं और ड्राईवर को बाहर निकालते हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो राजस्थान के बालोतरा का है।

वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘असल में ड्राईवर का मकसद सांड को भगाना नहीं था, वह ‘ आ बैल मुझे मार’ वाली कहावत को सही साबित करना चाहता था।’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘जैसे को तैसा, हालांकि खुले में घूम रहे जानवरों से लोगों को परेशानी हो रही है। कई बार तो बिना कारण के ही सांड इंसान पर हमला कर देते हैं और बुरी तरह जख्मी कर देते हैं।’ @LokkuDhadiwal ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘जिनका घर है ना ठिकाना, ऐसे को कभी भी छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए, लो भुगतो?’

अवनीश सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘जब इलाके के दो राउडी अपना मैटर निपटा रहे थे तो इनको बीच में मिथुन बनने की क्या जरूरत थी, इंसान हजार बार समझाने के बाद समझता नहीं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘इस तरह की घटनाएँ बढ़ गई हैं, हमें खुद सावधान रहने की जरूरत है। ये तो कहावत सिद्ध कर दी भाई ने, ‘आ बैल मुझे मार।’