भ्रष्टाचार के आरोपों में जांच का सामना कर रहे तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ पर निशाना साधा है। एक खबर सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि आरएसएस मंत्र, जाप से चीन को काबू करना चाहता है। इसके लिए उसने लोगों से गुहार लगाई कि पूजा या नमाज से पहले पांच बार इस चीन विरोधी मंत्र का जाप करें। इस पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा- “प्रिय RSS, तनिक एको मंत्र ऐसा फूंको ना जिससे देश के सभी बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलें, गरीबी का समूल नाश हो।” तेजस्वी इससे पहले भी बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते रहे हैं। उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनसे अपने पिता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में कितने लोगों को नौकरी देने के बारे में पूछा है।
किशन झा नाम के शख्स ने लिखा- “एक बार बाबूजी से पूछो 20 साल राज किये बिहार में, घण्टा नौकरी नही मिला किसी को, तभी तो आज हम दिल्ली में मजदूरी कर रहे हैं।” राजीव कुमार नाम के यूजर ने लिखा- “आप के बाप जो 30 साल से बिहार में हेमा मलिन के गाल के जैसा सड़क बना रहे है! और आपके पिता जी के सहयोग से पूरा बिहार दिल्ली में रिक्शा चला रहा है!” हरमनप्रीत कौर नाम की यूजर ने लिखा- प्रिय तेजस्वी, भारत में धन और बल दोनो की कमी नही है पर आपके परिवार जैसे बड़े पेट वालो की संख्या बहुत अधिक है जिसके कारण गरीबी दिखाई पडती है।” सुमित सिन्हा ने कहा, “RSS को ज्ञान बांटे की जरूरत नहीं है।”
प्रिय RSS,
तनिक एको मंत्र ऐसा फूँको ना जिससे देश के सभी बेरोज़गार युवाओं को नौकरी मिलें, ग़रीबी का समूल नाश हो।https://t.co/0zQR3sLGo9— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 23, 2017
एक बार बाबूजी से पूछो 20 साल राज किये बिहार में , घण्टा नौकरी नही मिला किसी को , तभी तो आज हम दिल्ली में मजदूरी कर रहे है
— Kishan Jha (@kishanjha3) July 23, 2017
प्रिये
तेजेशवी जी rss ना रहे तो तुम भी हिंदुस्तान में नही रह पयोगे केयोंकी सबसे पहले मुगलो ने तुम जैसे लोगो को ही धर्मांतरण कराया था ।— Anand Kumar Shahi (@AnandKumarShah9) July 23, 2017
प्रिय @yadavtejashwi कोई एेसा मंत्र फुंको ना जिससे सारे बिहार के युवक आपकी तरह रातों रात करोड़ौं के मालिक बन जाये @TejYadav14
— Nem Chand Sharma (@nemchand82) July 23, 2017
और आप बैठ कर फर्जी पेट्रोल पम्प अपने नाम लिखाते रहिए
Dty CMहोकर भी रोजगार बढाना आपके कर्तव्य में नहीं आता क्या?
लालू के लड़के हैंन आरोप लगाए— Brajesh Chand (@ChandBrajesh) July 23, 2017
है हिम्मत तोदुसरे राज्यों मेंरहने वाले बिहारियों को बुलाकर नौकरी देदो।मजदूरी करने का कामतो हैनहीं बिहार में और चला है केन्द्र पर उंगली उठाने
— दयानन्द सिंह (@Singhfatwah) July 23, 2017
भारत और चीन के बीच रिश्तों में तल्खी के बीच इंडिया टुडे में खबर प्रकाशित हुई थी। जिसमें कहा गया था कि आरएसएस एक मंत्र जाप से चीन को काबू करना चाहता है। आरएसएस चीन की “असुर शक्ति” (बुरी) को इस मंत्र से काबू में करने की बात कह रहा है। हिंदू हो या मुसलमान, संगठन ने मंत्र का जाप सभी धर्मों के लोगों से प्रार्थना करने से पहले करने की अपील की है। सभी भारतीय से “कैलाश, हिमालय और तिब्बत चीन की असुर शक्ति से मुक्त हों” मंत्र का जाप पूजा या नमाज से पहले पांच बार करने की अपील की गई है। इस मुद्दे को लेकर आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, “इससे न सिर्फ चीन को नुकसान पहुंचेगा, बल्कि यह हमारी आध्यात्मिक ऊर्जा को भी बढ़ाएगा और सकारात्मक प्रभाव होगा।” भारत और चीन के बीच करीब महीने से डोकलाम को लेकर विवाद चल रहा है। इस बीच चीन की सरकारी मीडिया द्वारा भारत को इस मुद्दे पर पीछे हटने की धमकी दी जा रही है, लेकिन भारत अपने रुख पर अड़ा हुआ है।
