उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 से पहले जारी चुनाव अभियान के बीच कांग्रेस और बीजेपी में जमकर शब्दबाण चल रहे हैं। रविवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य के हरिद्वार में रोड शो किया। इस दौरान उनके निशाने पर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के जरिए भी पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- मोदी जी बोलते हैं, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा हूं, पर उत्तराखंड में जिन भ्रष्ट नेताओं को हमने पार्टी से निकाला, उनसे मोदी जी गले मिलते हैं।’ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आगे लिखा-, ‘हमने उत्तराखंड से कचरा बाहर फेंका, मोदीजी ने वह कचरा उठाकर भाजपा में डाल लिया।’ राहुल गांधी के इस ट्वीट को लेकर ट्विटर पर यूजर्स उनका मजाक उड़ा रहे हैं। राहुल गांधी का यह निशाना कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए उत्तराखंड के पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य जैसे अन्य नेताओं के लिए है।
एक यूजर ने राहुल के ट्वीट पर रि-ट्वीट करते हुए लिखा- मतलब कचरा भरा पड़ा था कांग्रेस में और मोदी जी के आते ही सफाई शुरू। दूसरे यूजर ने लिखा- पहली बार कचरा कह रहा उसने कचरा बाहर फेंका,तुमसे भी बड़े कचरे है क्या कांग्रेस में? एक अन्य यूजर ने लिखा- सभी पार्टियां ऐसा ही करती है। उसने राहुल गांधी से पूछा- सिद्धू को क्यों लिया फिर। और अखिलेश की गोदभराई क्यों की।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में 15 फरवरी को विधानसभा की 70 सीटों के लिए वोटिंग होनी है। इसके मद्देनजर सोमवार (13 फरवरी) को शाम 5 बजे प्रचार अभियान थम जाएगा। इसके बाद कोई भी प्रत्याशी या राजनीतिक दल सभा या रैली आयोजित नहीं कर पाएगा। इसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस की बीच की इस चुनावी लड़ाई को ‘सोनिया कांग्रेस’ बनाम ‘मोदी कांग्रेस’ बताया जा रहा है।
'हमने उत्तराखंड से कचरा बाहर फेंका, मोदी जी ने वो कचरा उठाकर भाजपा में डाल लिया' हरिद्वार, उत्तराखंड pic.twitter.com/bVvClmds16
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 12, 2017
https://twitter.com/dabangghindu/status/830712260385337344
ये भीअद्भुत घटना है @OfficeOfRG
पहली बार कचरा कह रहा उसने कचरा बाहर फेंका,तुमसे भी बड़े कचरे है क्या कांग्रेस में?
?https://t.co/jRSzfF7aEx— Rohit (@09_rkg) February 12, 2017
https://twitter.com/yugpurushg/status/830711630317117440
https://twitter.com/Singh_svs/status/830712209475039232
https://twitter.com/princejayesh29/status/830716609463455744
यही तो विशेषता है मोदी जी के पास कि वो कसरे को भी सोना बना देते हैं ।।जय मोदी राज ।।
— Mahendra singh Rajpu (@Mahendr29861043) February 12, 2017
