सोमवार को कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में सोनिया गांधी के बाद अगला पार्टी प्रेसीडेंट बनाने को लेकर मंथन हुआ। वैसे सीडब्लूसी की बैठक से पहले ही लगभग ये बात तय मानी जा रही थी कि अगले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ही होंगे। कांग्रेस पार्टी की तरफ से सोमवार को कहा गया कि अगला अध्यक्ष चुनने के लिए चुनाव 16 दिसंबर को होगा और 19 दिसंबर को नए कांग्रेस अध्यक्ष के नाम की घोषणा होगी। चुनाव एक दिसंबर को अधिसूचित किया जाएगा और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि चार दिसंबर हैं। नामांकन पत्रों की समीक्षा पांच दिसंबर को की जाएगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 11 दिसंबर है। तारीखों का ऐलान करते हुए एक बयान में कहा गया कि ‘जरूरत पड़ने पर ही’ 16 दिसंबर को चुनाव कराया जाएगा। कांग्रेस के अनुसार, अगर राहुल के अलावा कोई और प्रत्याशी नहीं खड़ा होता है तो स्क्रूटनी के आखिरी दिन उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की जाएगी। वर्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी के नई दिल्ली के 10, जनपथ स्थित आवास पर हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में चुनाव कार्यक्रम को मंजूरी दी गई। सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित दल के सभी महत्वपूर्ण नेता और महासचिवों ने हिस्सा लिया।
मीडिया में कांग्रेस के संगठन के चुनाव की खबर आते ही विपक्षी दल तंज कसने लगे कि ये सब दिखावा है। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने लिखा कि ये तो हर कोई जानता है कि अगला अद्यक्ष राहुल गांधी ही होंगे फिर ये चुनाव कराने का नाटक क्यों। इन्हीं सब सवालों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो के जरिये राहुल गांधी का मजाक उड़ाया जा रहा है।
https://twitter.com/Atheist_Krishna/status/932840205375041536
आपको बता दें कि ये वीडियो एक विदेशी फिल्म की क्लिपिंग है। इस फिल्म का नाम द डिक्टेटर है और ये खाड़ी देश के एक तानाशाह शाषक के ऊपर आधारित थी।

