न्यूज़ पोर्टल दि वायर के खुलासे के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी पर गलत तरीके से 16000 गुना आर्थिक वृद्धि के आरोप लग रहे हैं। इन आरोपों पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके के एक ट्वीट को रिट्वीट करना थोड़ा भारी पड़ रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स लालू यादव के मजे ले रहे हैं। दरअसल हुआ ये कि केआरके ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज मारते हुए एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में केआरके ने लिखा- नीतीश कुमार सर, जय अमित शाह ने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है। उन्होंने एक साल में 80 करोड़ अपनी कड़ी मेहनत से कमाए हैं। आपको उनके समर्थन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी चाहिए।
Sir @NitishKumar Jay Amit Shah hasn’t done any corruption. He earned 80Cr in 1year by hard work. U should do press conference in his support
— KRK (@kamaalrkhan) October 11, 2017
कमाल आर खान के इसी ट्वीट को लालू प्रसाद यादव ने रिट्वीट किया। लालू यादव ने रिट्वीट करते हुए लिखा – अभी अंतरात्मा रेस्ट मोड में है। आपको बता दें कि नीतीश कुमार ने बिहार में राजद से अलग होने के फैसले को अपनी अंतरात्मा की आवाज़ बताया था।
अभी अंतरात्मा rest mode में है। https://t.co/fITMVM5yPJ
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 12, 2017
लालू प्रसाद यादव द्वारा केआरके के ट्वीट को रिट्वीट करने पर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी ही आलोचना करने लगे। बहुत से यूजर्स ने राजद प्रमुख के मजे लेते हुआ लिखा कि लालू जी के इतने बुरे दिन आ गए कि उन्हें केआरके का ट्वीट रिट्वीट करना पड़ रहा है। वहीं कुछ यूजर्स ने ये भी लिखा कि लालू जी आप भी अब लास्ट मोड पर हो..किसी भी वक्त काल कोठरी के अंदर जा सकते हो।
Sir ji pehle ye toh batao ki aapne kitne karodo apni family ke naam pe ghuma diye?
— Kaddu Karela (@Kaddu_Karela) October 12, 2017
https://twitter.com/aditysgh/status/918427392040845313
मेरे हिसाब से लालू को एक चांस दे देना चाहिए पीएम बनने का
— Avinash Vanodiya (@VanodiyaAvinash) October 12, 2017
चारा से लारा तक पहुँचने वाले महा घोटाले बजो की “अंतरात्मा”क्या “ईमानदारी”जज़्बात“इंसानियत” सब की सब रेस्ट मूड में ही रहती है।
— Daljit (@DaljitGiri) October 12, 2017
लालू जी आप भी अब लास्ट मोड़ पे ही हो किसी भी वक़्त काल कोठरी के अंदर जा सकते हो!#ऊपर_से_चोर_मचाए_शोर ????https://t.co/bgCZvZCeh0
— J K Singh. (@iJKSingh) October 12, 2017
https://twitter.com/aditysgh/status/918427392040845313
Sir ji pehle ye toh batao ki aapne kitne karodo apni family ke naam pe ghuma diye?
— Kaddu Karela (@Kaddu_Karela) October 12, 2017
क़्यो रे चार चोर, इतने बुरे दिन आ गए कि तेरे को @kamaalrkhan की मदद लेनी पड़ रही है?
मोदी जी भिखारी बना के ही छोड़ेंगे?
— Sushant Kumar Rai (Modi Ka Parivar) (@Skraivns) October 12, 2017
Ek tuchha …dusre tucche k saath
— ??कुमोद झा (@Kkjh74) October 12, 2017