माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक शख्स ने रिपब्लिक टीवी के संपादक अरनब गोस्वामी की शिकायत डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर टाटा स्काइ से की है। इस शख्स ने टाटा स्काइ से कहा है कि आप उनके खिलाफ एक्शन लें नहीं तो मैं अपना कनेक्शन कटवा दूंगा। टाटा स्काइ के साथ इस शख्स की ये बातचीत सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। दरअसल हुआ ये कि अमित शाह नाम के इस ट्विटर यूजर ने टाटा स्काई को टैग करते हुए एक ट्वीट किया। अपने इस ट्वीट में यूजर ने लिखा – जब भी मैं एक खास चैनल देखता हूं उसमें काफी शोर सुनाई देता है, कृपया मेरी मदद करें। इस ट्वीट के तुरंत बाद इस यूजर ने एक और ट्वीट किया और लिखा- पहले मुझे लगता था कि ये समस्या सिर्फ मेरे साथ है, लेकिन मेरे पड़ोसी भी इसी समस्या के पीड़ित हैं।

https://twitter.com/amitshaah_/status/950752260706861056

https://twitter.com/amitshaah_/status/950752604816138242

अमित शाह नाम के इस यूजर के ट्वीट पर टाटा स्काइ ने संज्ञान लिया। टाटा स्काइ ने जवाबी ट्वीट करते हुए लिखा – अमित, हम लोग यहां आपकी मदद के लिए मौजूद हैं। कृपया आप हमें अपना सब्सक्राइबर आईडी दीजिए ताकि हम आपकी समस्या सुलझा सकें।

टाटा स्काइ के इस ट्वीट पर अमित शाह ने लिखा – ये रिपब्लिक टीवी है, मैं जब भी इस चैनल को देखता हूं मुझे तेज परेशान करने वाला हल्ला सुनाई देता है। ये हल्ला मेरे कानों पर असर डाल रहा है, कृपया एक्शन लें वर्ना मैं आपकी सर्विस डिसकनेक्ट कर दूंगा।

https://twitter.com/amitshaah_/status/950753633674575872

इस यूजर की शिकायत पर टाटा स्काइ की तरफ से आगे तो कोई जवाब नहीं आया लेकिन इन दोनों की बातचीत ट्विटर पर वायरल हो रही है।

[jwplayer A52WHMUp-gkfBj45V]