सरकार द्वारा हिंदी न्यूज चैनल एनडीटीवी इंडिया को एक दिन के लिए बैन करने के फैसले से पलटने के बाद सोशल मीडिया पर सरकार की जमकर खिचाई हो रही है। सोमवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एनडीटीवी इंडिया को पठानकोट कवरेज के दौरान संवेदनशल जानकारी प्रसारित करने के लिए नौ नवंबर को ऑफ एयर रहने का आदेश फिलहार रोक दिया है।

वहीं एएनआई के अनुसार, हाल फिलहाल नौ नवंबर के ब्‍लैक आउट आदेश को होल्‍ड पर रखा गया है। मंत्रालय इस पर विचार कर रहा है। इससे पहले सोमवार को चैनल ने बैन के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। इसी बीच ये भी खबर है कि एनडीटीवी प्रमुख प्रणव राय ने सूचना प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू के साथ इस मुद्दे पर बैठक की है। सरकार चैनल के पक्ष को एक बार फिर सुनने के लिए तैयार हो गई है। जिस कारण फिलहाल रोक के फैसले पर रोक लगा दी गई है लेकिन सरकार के इस फैसले की ट्विटर पर जमकर खिचाई की जा रही है। बीजेपी, पीएम मोदी और बीजेपी समर्थक कहे जाने वाले भक्तों पर जम ट्विटर यूजर्स ने खिचाईं की।

 

https://twitter.com/Neerajsharma567/status/795661424663986176

एनडीटीवी प्रकरण पर सरकार की हर तरफ से किरकिरी हो रही है। पहले सरकार मीडिया पर रोक लगाने के आरोप से घिरी तो और अब अपने फैसले से बदलने के कारण सरकार फिर लोगों के लिए मजाक का विषय बन गई है।

https://twitter.com/brakoo/status/795660450461425664