भारतीय पूर्व क्रिकेटर, कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट संजय मांजरेकर ने कहा है कि वह देश लौटते ही वोडाफोन के खिलाफ केस करेंगे। उन्होंने यह जानकारी सोमवार (19 नवंबर) को सोशल मीडिया के जरिए साझा की। ट्वीट कर कहा, “भारत लौटने के बाद में मैं वोडाफोन पर केस दर्ज कराऊंगा।” उन्होंने इस ट्वीट में वोडाफोन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को टैग भी किया था। वैसे मांजरेकर ने यह स्पष्ट नहीं किया कि उन्हें किस प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ा था।
हालांकि, वोडाफोन की ओर से भी उन्हें जवाब दिया और ट्वीट कर कहा गया, “हाय संजय! हम आपको कभी भी निराश नहीं करना चाहते। हमारी टीम की ओर से जल्द ही कोई न कोई आपको कॉल करेगा।” पर सोशल मीडिया यूजर्स ने संजय के ट्वीट पर उनके मजे लेना शुरू कर दिया।

श्रीराम बोले कि हम भी अब इंतजार करेंगे कि मोबाइल नेटवर्क कंपनी का प्रतिनिधि हमारे घर आए और सिग्नल को रीसेट करे। वहीं, रोहन शेट्टी के हैंडल से कहा गया, “आपके पास वह (वोडाफोन) कॉल कभी नहीं आएगी। यही कारण है कि मैंने नेटवर्क बदलकर एयरटेव का सिम ले लिया। यह उससे काफी बेहतर है।”
अमोघ दास गुरु ने लिखा- वोडाफोन, क्या आपने अनलिमिटेड रोमिंग पैक होने पर मांजरेकर से शुल्क वसूला और उसके बाद भी उन्हें सही सेवा नहीं मुहैया कराई? मांजरेकर जी, ऐसे में वह कॉल (वोडाफोन वाली) बेकार साबित होगी। शोएब नाम के अकाउंट से कहा गया कि हो सकता है कि वोडाफोन कंपनी आपके खिलाफ केस करे, क्योंकि आप अभी भी उसका नेटवर्क इस्तेमाल कर रहे हैं। वह भी तब, जब सब उसे हर कोई छोड़ चुका है।
वेंकटकृष्णन बोले कि उन्हें उम्मीद है कि वोडाफोन यह मामला जीतेगा और मांजरेकर के आजीवन कमेंट्री करने पर रोक लगाएगा। देखिए, लोगों की कुछ ऐसी ही प्रतिक्रियाएं-